जैसलमेर/दिल्ली/लखनऊ/उमा सक्सेना/- हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) ने एक बार फिर अपनी मेहनत, अनुशासन और टीम भावना से देशभर में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई है। हाल ही में आयोजित डेज़र्ट वॉरियर BSF मैराथन (जैसलमेर), राजघाट एकल रन (दिल्ली) और लखनऊ स्टेडियम रन—इन तीनों बड़े आयोजनों में BRG के धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक और शीर्ष स्थान हासिल किए।

डेज़र्ट वॉरियर BSF मैराथन में BRG का परचम
जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा आयोजित डेज़र्ट वॉरियर मैराथन को देश की सबसे कठिन मैराथनों में गिना जाता है। रेतीले ट्रैक, तेज धूप और सीमावर्ती इलाके की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद BRG धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
रोहतास कुमार ने 5 किमी दौड़ में तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं कृष्णा राणा ने 10 किमी (60–69 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर समूह को गौरवान्वित किया। इसके अलावा नरेंद्र जांगड़ा, किरण नरूला, ब्रह्म प्रकाश मान और ललिता पाण्डेय ने भी अपने-अपने वर्गों में शानदार स्थान प्राप्त किए।
राजघाट एकल रन में बड़ी भागीदारी, पदक भी आए हाथ
दिल्ली के राजघाट पर आयोजित एकल रन में 10 किमी, 5 किमी और फन रन श्रेणियों में BRG के 22 धावकों ने भाग लिया। इस आयोजन में BRG की मजबूत टीम उपस्थिति देखने को मिली।
10 किमी दौड़ में प्रशांत चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में अंजुमन ने शीर्ष स्थान हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम ऊंचा किया।

लखनऊ स्टेडियम रन में सहनशक्ति की मिसाल
लखनऊ स्टेडियम रन में BRG धावकों ने लंबी दूरी की दौड़ में अपनी असाधारण सहनशक्ति और मानसिक मजबूती का परिचय दिया।
परवीन कुमार सांगवान ने 6 घंटे की दौड़ में 40+ आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं बादल टेवटिया ने 125 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि उनके कठिन प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
BRG संयोजक ने दी धावकों को बधाई
BRG के संयोजक दीपक छिल्लर ने कहा कि तीन अलग-अलग शहरों में एक साथ शानदार प्रदर्शन करना समूह की निरंतर मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि BRG के धावक केवल प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले रहे, बल्कि देशभर में फिटनेस, अनुशासित जीवनशैली और सकारात्मक सोच का संदेश भी दे रहे हैं।
BRG का यह प्रदर्शन आने वाले समय में नए धावकों के लिए प्रेरणा बनेगा और बहादुरगढ़ को रनिंग मैप पर और मजबूती से स्थापित करेगा।


More Stories
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार