नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से तेल खरीद जारी रखने के कारण भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। वहीं ट्रंप ने भारत पर अब 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है। इस कारण भारत में कपड़ा, समुद्री उत्पाद और चमड़ा निर्यात जैसे क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ने की संभावना है। इसे लेकर भारत ने कहा है कि ये कदम अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं।
इतना ही नहीं, ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद कहा कि वे कई सेकेंडरी सैंक्शन भी लगाएंगे। ट्रंप की इस हरकत की वजह से भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते खराब हो सकते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते खराब हो गए और वहीं, दुनिया की तीन बड़ी ताकतें- रूस, चीन और भारत, जो ट्रंप के रवैए से परेशान हैं एक हो गए और सेना से लेकर तकनीक, पैसा शेयर करें, तो डॉलर का राज खत्म हो जाएगा?
बढ़ सकती है अमेरिका की मुसीबत
पीएम नरेंद्र मोदी चीन का दौरा करने वाले हैं। पीएम का चीन दौरा, चीन और भारत के रिश्तों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसे लेकर ये कहा जा रहा है कि भारत, चीन, और रूस एक हो सकते हैं और अमेरिका को सबक सिखा सकते हैं। हालांकि, इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा हो जाए तो सबसे ज्यादा अमेरिका की मुसीबत बढ़ सकती है।
विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है। साथ ही, भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। ट्रंप ने पिछले हफ्ते ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि रूस के साथ व्यापार करने के लिए भारत पर अलग से जुर्माना लगाया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने बुधवार को भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। इस आदेश के बाद कुछ रियायत प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर भारतीय वस्तुओं पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाएगा।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया