
अनीशा चौहान/- दोस्तों, वो यूट्यूबर जिसने अपने मज़ेदार प्रैंक्स और बिंदास रोस्ट्स से लाखों दिलों को जीता, आज अपनी ज़िंदगी के नए और रोमांचक चैप्टर की शुरुआत कर रहा है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं आपके फेवरेट ट्रिगर्ड इंसान यानी निशचय मल्हान की, जिन्होंने कभी शादी के प्रैंक्स से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। आज, 9 जून 2025 को निशचय अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड और टैलेंटेड कंटेंट क्रिएटर रुचिका राठौर के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं।
दिसंबर में की थी सगाई…
‘Whatever Ruchika Can Draw, I Buy For Her’ जैसे वायरल वीडियोज़ से फैंस को हँसी से लोटपोट कर देने वाले निशचय ने दिसंबर 2024 में अपनी सगाई की खबर से फैंस को सरप्राइज़ कर दिया था। अब, शादी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की धूम मची हुई है। मल्हान फैमिली और उनके फैंस इस ग्रैंड वेडिंग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
शादी को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है। सभी को जानना है कि इस शादी में क्या होगा खास, कौन-कौन से यूट्यूबर्स इस जश्न को बनाएँगे और क्या ट्रिगर्ड इंसान एक और प्रैंक के साथ फिर से फैंस को चौंकाएँगे?
यूट्यूब वीडियो से किया शादी का ऐलान
8 जून 2025 को निशचय ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक स्पेशल वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की डेट को कन्फर्म किया। इस वीडियो में निशचय और रुचिका ने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए और बताया कि अब वो ज़िंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं, और वो तारीख है आज, यानी 9 जून 2025।
इस जोड़ी की जोड़ी को सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएँ मिल रही हैं। फैंस और यूट्यूब कम्युनिटी दोनों ही इस “डिजिटल कपल” को नए जीवन की ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं।
More Stories
चोरी के आभूषणों सहित चोर पकड़ा गया, भेजा जेल
हरियाणा के धावक ने फिटनेस और दृढ़ता का दिया शानदार उदाहरण, खुशी की लहर
खैबर पख्तूनख्वा में TTP का अटैक, कर्नल और मेजर समेत 11 सैनिकों की मौत
अवैध रूप से रह रहे विदेशी निर्वासित किए
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पवन सिंह विवाद में फंसे: सोशल मीडिया पर वायरल
एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आरोप