दक्षिण अफ्रीका/उमा सक्सेना/- दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में रविवार को दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई। जोहानिसबर्ग के पश्चिमी इलाके बेकर्सडाल टाउनशिप में स्थित एक अवैध शराबखाने में हथियारबंद हमलावरों ने घुसकर अचानक अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस हमले में अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 10 बताई जा रही थी, हालांकि बाद में इसे संशोधित किया गया।
दो गाड़ियों में आए हमलावर, भागते वक्त भी की फायरिंग
स्थानीय मीडिया और एसएबीसी न्यूज़ के अनुसार, हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने शराबखाने के अंदर मौजूद लोगों पर बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक, हमलावर मौके से फरार होते समय भी आसपास फायरिंग करते रहे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रांतीय पुलिस आयुक्त मेजर जनरल फ्रेड केकाना ने बताया कि मृतकों में एक व्यक्ति ऐसा भी था, जो बार के बाहर खड़ा था और ड्राइविंग कर रहा था।
घायलों की हालत गंभीर, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
हमले के पीछे मकसद साफ नहीं, जांच जारी
गोलीबारी के बाद से ही हमलावर फरार हैं। पुलिस अब तक किसी संदिग्ध की पहचान या हमले के मकसद का खुलासा नहीं कर पाई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जिस जगह हमला हुआ, वह अवैध रूप से संचालित शराबखाना था, हालांकि यह घटना किसी आपराधिक रंजिश से जुड़ी है या किसी अन्य कारण से, इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा।
दिसंबर में दूसरी बड़ी गोलीबारी, सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर महीने के दौरान हुई दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी है। इससे पहले महीने की शुरुआत में प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल में हुए हमले में तीन साल के बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने देश में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन