मानसी शर्मा / – फिल्म बधाई हो से लोगों का दिल जितने वाली दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल, नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है। हाल ही में मसाबा गुप्ता ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। मसाबा ने यह गुड न्यूज अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ साझा कि है।
जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं कपल
पिछले साल जनवरी महीने में फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा और सत्यदीप शादी की थी। बता दें, कपल की यह दूसरी शादी है। अब शादी के 1 साल बाद जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेग्नेंट वुमेन वाली इमोजी शेयर की है। मसाबा ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट की आखिरी तस्वीर में एक्ट्रेस औऱ उनके पति नजर आ रहे हैं। पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘अन्य समाचारों में- दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं! कृप्या प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स (केवल नमक वाला) भेजें।’इसके साथ उन्होंने हैशटैग #babyonboard #mom&dadलिखा है।
2020 में की डेटिंग शुरू
मसाबा गुप्ता के इस पोस्ट को शेयर करते हुए कमेंट बॉक्स में बधाईयों की बारिश होने लगी। परिणीति चोपड़ा ने कमेंट कर लिखा, ‘बधाई हो मम्मा’। वहीं, रोशनी चोपड़ा ने लिखा,’ओएमजी हैप्पी हैप्पी। दुआएं’।साल 2020 मेंमसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा नेडेटिंग शुरु की थी। उसके बाद पिछले साल जनवरी में दोनों ने एक-दूसरे से शादी रचाई। साल 2015 में मसाबा गुप्ता ने प्रोड्यूसर मधु मंटेना से एक सिविल सेरेमनी में शादी की थी। लेकिन उसके बाद साल 2018 में उनका रिश्ता टूट गया और फिर 2019 में इनका तलाक हो गया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी