जयपुर/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/ – बहादुरगढ रर्नस ग्रुप ने दिल्ली एन सी आर ही नही पूरे भारत में अपनी छाप छोड कर आता है। इसी कडी मे जयपुर मे भी बी आर जी के धावक छाए रहे। बीते रविवार 4 फरवरी को गुलाबी नगरी जयपुर की धड़कन एक यु जयपुर मैराथन का आयोजन हुआ। इस मैराथन में लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया हैं। इस बार सवा लाख से ज्यादा लोगों ने जयपुर में भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने दौड को हरी झंडी दिखाई। सीएम भजनलाल ने कहा कि देश को स्वस्थ बनाने के लिए हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की कसरत पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान जयपुर शहर कई हस्तियों ने भाग लिया
इसमें देश विदेश के नामी धावक और खिलाड़ी भी शामिल हुए बहादुरगढ रर्नस ग्रुप को स्पेशल बुलाया गया दीपक छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ रर्नस ग्रुप से 42 धावको ने इस मे भाग लेकर बहादुरगढ शहर को दर्शाया और ईनाम जीते।
दीपक छिल्लर ने 42 किलोमीटर की दौड मे पेसर की भुमिका में दौड लगाकर लोगो को रनिंग ट्रैक पर मोटिवेट किया उन्हे मोमटो देकर सम्मानित किया गया।
वहीं बह्म प्रकाश मान ने 42 किलोमीटर की लाइफ की पहली दौड पुरी कर 55$ आयु वर्ग मे पहला पहला स्थान हासिल किया। गुलाब सिंह ने 42 किलोमीटर मे आयु वर्ग मे तृतीय स्थान, मुकेश कुमारी ने 42 किलोमीटर मे पहला स्थान हासिल, प्रवीन सांगवान ने आयु वर्ग मे छटा स्थान वही बादल तेवतीया ने ओपन मे 42 किलोमीटर मे छठा स्थान हासिल किया।
पुनम अग्रवाल ने 21 किलोमीटर मे तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं शलभ खरे 21 किलोमीटर मे छठे स्थान पर रहे,सुषमा सेहरावत ने 10 किलोमीटर मे आठवां स्थान प्राप्त किया, नवीन राणा ने लाइफ की पहली 42 किलोमीटर दौड सफलतापूर्वक पूरी की। इसके साथ ही प्रशांत, ब्रह्मप्रकाश, अशिम गुलाब, बादल, परवीन, अजय, नवीन, शलभ, सुषमा सहरावत ,परवीन कुमार (नील), पूनम, डा ईमरोज, शगुफ्ता, श्वेतांश धर, संध्या, बरखा, पिंकी, शैलेन्द्र, शालू, राम, श्याम, तुषमा व भावना ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। सभी को ढेर सारी शुभकामनाए दी और भविष्य मे भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी