
पणजी/- गोवा में शराब पीने वालों की चिंता को दूर करते हुए गोवा सरकार ने उन्हे शराब के नशे टल्ली होने पर सुरक्षित घर पंहुचाने की व्यवस्था की है। इसके लिए सरकार ने बार प्रबंधकों की यह जिम्मेदारी तय की है कि अगर कोई बार में शराब पीकर लड़खड़ाता है तो बार प्रबंधक उसे कैब या टैक्सी से सुरक्षित घर तक पंहुचायेंगे।
इसको लेकर गोवा के परिवहन मंत्री मोविन गोडिन्हो ने कहा है कि यदि बार में मौजूद कोई ग्राहक नशे की हालत में है, तो यह भी बार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि ग्राहक टैक्सी या कैब में सुरक्षित घर लौट आए। मैं इस पर गोवा में बार के साथ संपर्क करूंगा।
दअरसल, परिवहन मंत्री गोडिन्हो ने मंगलवार को 11वें राज्य सड़क सुरक्षा सप्ताह-2022 का उद्घाटन किया। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों पर हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, गोवा का परिवहन विभाग एक नया मानदंड पेश करेगा। जहां बार और रेस्तरां में अपने ग्राहकों को शराब पीकर खुद के वाहनों से वापस जाने की अनुमति नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें टैक्सी में भेजा जाएगा। हालांकि, अगर ग्राहक सामान्य है तभी उसे अपने वाहन से घर जाने की अनुमति मिलेगी।
गोडिन्हो ने कहा, सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि के मुख्य कारण अधिक गति, यातायात नियमों की अनदेखी और शराब पीकर गाड़ी चलाना है। मंत्री ने कहा, प्रमुख रेस्तरां और होटलों के पास टैक्सी उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि नशे में धुत मेहमानों को टैक्सी में बिठाकर घर भेजा जा सके। वे अगले दिन होटल से अपने वाहन वापस ले सकते हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन