गुरुग्राम/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- गुरुग्राम की एसपीआर (SPR) रोड मंगलवार को गोलियों की गूंज से दहल उठी, जब बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने 40 वर्षीय रोहित शौकीन की गोली मारकर हत्या कर दी। रोहित, हरियाणवी रैपर और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के बेहद करीबी माने जाते थे। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है और पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है।

पुरानी दोस्ती, अब गहरी दुश्मनी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रोहित शौकीन, राहुल फाजिलपुरिया, दीपक नांदल और सुनील सरदानिया कभी एक ही ग्रुप का हिस्सा थे और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में साथ काम करते थे। लेकिन समय के साथ इनकी दोस्ती में दरार आ गई। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन, निजी झगड़े और बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने इन चारों को एक-दूसरे के खिलाफ कर दिया। पुलिस सूत्रों का मानना है कि यह मर्डर गैंगवार और गुटबाजी का नतीजा हो सकता है।
वायरल पोस्ट ने बढ़ाई चिंता
हत्या के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई, जिसमें खुद को सुनील सरदानिया बताने वाले एक व्यक्ति ने मर्डर की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा था, “राम राम भाइयो, SPR रोड पर रोहित शौकीन का मर्डर हमने करवाया। फाजिलपुरिया, पैसे देने पड़ेंगे, वरना कई और मारे जाएंगे।” इसके साथ दो युवकों की तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

गुरुग्राम पुलिस ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए इसकी सत्यता की जांच शुरू कर दी है। डिजिटल फिंगरप्रिंट, IP ट्रैकिंग और जियो-लोकेशन जैसी तकनीकों के जरिए पोस्ट करने वाले की पहचान की जा रही है। इस मामले को देखते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) भी गठित कर दिया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज मिले हैं, जिनमें दो बाइक सवार संदिग्ध नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम काम में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि बाइक की नंबर प्लेट और हमलावरों के संभावित रूट की बारीकी से जांच की जा रही है।
फाजिलपुरिया से हो सकती है पूछताछ
मामले में राहुल फाजिलपुरिया का नाम सामने आने के बाद पुलिस अब उनसे भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। चूंकि मृतक रोहित शौकीन उनके बेहद करीबी थे और मामला उनके पुराने नेटवर्क से जुड़ा है, इसलिए पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं, वायरल पोस्ट की सच्चाई और गैंगवार के तार तलाशे जा रहे हैं।”


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका
अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल