

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/अहमदाबाद/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सूरत में निकाय चुनावों में मिली कामयाबी से आम आदमी पार्टी के हौंसले काफी बुलंद बने हुए है। जिसके चलते आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 6 महीने के दौरान ही गुजरात का दौबारा दौरा किया है। उन्होने गुजरात की जनता की परेशानियों को देखते हुए कहा कि जनता को उनसे काफी अपेक्षाऐं है जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज कर जनता को दिल्ली जैसे सुविधाऐ देगी। उन्होने कहा कि पार्टी चुनाव लड़ने के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे। केजरीवाल एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस गए। वहां पर उन्होने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उसके बाद वह पार्टी कार्यालय गए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता की अपेक्षा को देखते हुए आप के कार्यकर्ता और नेता चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और आगामी चुनाव में पार्टी सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग सोचते हैं कि अगर दिल्ली में बिजली, पानी और अस्पतालओं की व्यवस्था अच्छी हो सकती है तो यहां क्यों नहीं हो सकती है। मैं यहां की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आगामी चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां भी चीजे बदलेंगी। यहां के अस्पतालों की हालत 70 साल में नहीं सुधरी, लेकिन जल्द ही स्थिति बदलेगी।
यहां बता दें कि यह दूसरा मौका होगा जब केजरीवाल 6 महीने के अंतराल में गुजरात पहुंचे हैं। वह इससे पहले फरवरी में सूरत गए थे, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी। आम आदमी पार्टी ने 120 सदस्यों वाली सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में 27 पर जीत दर्ज की थी। पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने पर गुजरात आप इकाई के संयोजक गोपाल लटालिया ने कहा कि गुजरात के कोने कोने से एक ही आवाज उठ रही है अब बदलेगा गुजरात ! बता दें कि राज्य में 20 साल से भाजपा सत्ता में है। ऐसे में आम आदमी पार्टी राज्य में अपनी सियासी जमीन तैयार करने के लिए मेहनत कर रही है।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू