नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- क्रिसमस का त्योहार बच्चों के लिए खुशियों, रंग-बिरंगी रोशनी, गिफ्ट्स और ढेर सारी मस्ती लेकर आता है। इस खास मौके पर बच्चों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है सांता क्लॉस का। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को ही सांता क्लॉस के रूप में सजाकर सबको सरप्राइज देना चाहते हैं, तो यह आइडिया बेहद खास और यादगार साबित हो सकता है। थोड़ी सी तैयारी और सही चीजों के साथ आपका बच्चा बिल्कुल क्यूट और रियल सांता क्लॉस नजर आएगा।

सांता क्लॉस की ड्रेस से मिलेगी असली पहचान
बच्चे को सांता क्लॉस बनाने के लिए लाल और सफेद रंग की पोशाक सबसे जरूरी होती है। लाल जैकेट और पैंट, सफेद बॉर्डर वाली ड्रेस और साथ में काले जूते सांता का क्लासिक लुक देते हैं। ध्यान रखें कि कपड़े मुलायम और आरामदायक हों, ताकि बच्चा पूरे समय खुश और सहज महसूस करे।

गिफ्ट बैग से पूरा होगा सांता का रोल
सांता क्लॉस की पहचान उसके गिफ्ट बैग से होती है। बच्चे के हाथ में छोटा सा गिफ्ट बैग जरूर दें, जिसमें चॉकलेट, टॉफी या छोटे-छोटे गिफ्ट रखे जा सकते हैं। इससे बच्चे का किरदार और भी मजेदार बन जाएगा। बैग का साइज हल्का और छोटा रखें ताकि बच्चा आसानी से पकड़ सके।
ऐक्सेसरीज से निखरेगा लुक
सांता का लुक पूरा करने के लिए सफेद नकली दाढ़ी, लाल टोपी, काली बेल्ट और जरूरत हो तो हल्का सा चश्मा भी पहनाया जा सकता है। ये छोटी-छोटी ऐक्सेसरीज बच्चे के रूप को पूरी तरह बदल देती हैं और उसे बिल्कुल असली सांता जैसा बना देती हैं।

फोटोशूट से बनाएं यादगार पल
सांता क्लॉस बने बच्चे का फोटोशूट जरूर कराएं। इसके लिए अच्छी रोशनी वाली जगह चुनें या फिर क्रिसमस डेकोरेशन के पास फोटो लें। गिफ्ट देते हुए, मुस्कुराते हुए या हाथ हिलाते हुए कैनडिड फोटोज बच्चे की मासूमियत को खूबसूरती से कैद करेंगी। थोड़ी सी सजावट तस्वीरों को और खास बना देगी।
क्रिसमस पर बच्चों को सांता क्लॉस बनाना न सिर्फ उनके चेहरे पर मुस्कान लाता है, बल्कि पूरे परिवार के लिए यह एक खूबसूरत और यादगार अनुभव बन जाता है।


More Stories
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी ने माफी मांगी है
My भारत द्वारा अंतर्राज्य Culture आदान प्रदान कार्यकर्म का भव्य आयोजन
नामरूप में अमोनिया-यूरिया प्रोजेक्ट का भूमि पूजन, नॉर्थ ईस्ट के किसानों को बड़ी सौगात
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी