
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नोएडा/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण संबंधी स्थिति का जायजा लेने के लिए आज तीन जिलों के दौरा किया हैं। सीएम योगी आज सुबह नोएडा पहुंचे। वहां उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। फिर सेक्टर 16-ए स्थित एनटीपीसी में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित की और कोरोना से संबंधित जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों में लगातार कमी हुई है। प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी तक गया था और आज ये 5 फीसदी से कम है। उत्तर प्रदेश 1.5 करोड़ वैक्सीन प्रदेश के नागरिकों को उपलब्ध करा चुका है। वैक्सीन वेस्टेज 21-22 फीसदी से घटकर 2-3 फीसदी हुआ है। तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है, इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने अभी से अपनी कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। प्रशासन से हर जनपद में महिलाओं और बच्चों के लिए एक डेडिकेटेड अस्पताल तैयार करने के लिए कहा गया है। यहां से सीएम योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री इन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी स्थिति का जायजा लेंगे और संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। इस दौरान पुलिस, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।
कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ धीमी पड़ने लगी है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया. जिनमें 12547 लोग नए संक्रमित मिले हैं. इनके साथ ही 28,404 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. अब उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस काफी नीचे आता जा रहा है. प्रदेश में अब एक्टिव केस एक लाख 77,643 हो गए हैं.
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी