हरी विहार/ककरोला/नई दिल्ली/- मामला है ककरोला वार्ड का जहा दो साल पहले डीजेबी के ड्रेनेज विभाग द्वारा स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए सीवर लाइन डाली गई लेकिन स्थानीय निवासियों के अनुसार तब से ही वह नरकीय जीवन जीने के लिए बेबस हो गए। आइए जानते है ऐसा क्यों कह रहे है स्थानीय निवासी, जब से जल, मल/मूत्र निकासी की सुविधा के लिए सीवर डाले गए उसके कुछ महीने पश्चात से पीने का पानी में बदबू आनी शुरू हो गई और अब सीवर का पानी आता, सीवर ओवरफ्लो हो सड़को पर बहने लगे व घरों में बैक मारने लगे जिसके लिए लोग रोजाना डीजेबी से शिकायत करने लगे। शिकायतो का सिलसिला थमा नहीं था की एक मुख्य रोड पर जमीन ही धंस गई तो ज्ञात हुआ यहां लगभग सात फुट का पाइप का हिस्सा जोडना था मगर ठेकेदार ने बचे हुए दो फिट के पाइप से काम चला काम समाप्त कर दिया और डीजेबी के ड्रेनेज विभाग के अधिकारियो ने काम समाप्त की घोषणा करते हुए ठेकेदार को मेडल भी दे दिया।
जब यह मामला रणबीर सिंह सोलंकी, विख्यात समाज सेवी, चेयरमैन (फेडेरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम, दिल्ली) के सामने आया तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए तत्काल टीम के साथ मुआयना कर समस्या को गंभीरता से डीजेबी के सभी प्रमुख अधिकारियों को बताया जिसको मीडिया ने भी उठाया। मुख्य अभियंता अनिल शर्मा जो पहले से ही पालम विधानसभा में ड्रेनेज विभाग द्वारा लगभग पांच साल पहले डाले सीवर सिस्टम का हैंडओवर लेने के बाद से रोजाना दो चार हो रहे है और आए दिन उनके ऑफिस पर धरने प्रदर्शन हो रहे है इसलिए मामले को गंभीरता से ले तत्काल ड्रेनेज विभाग के संबधित अधिकारों के साथ निस्कर्ष कर उचित करवाई करने का निर्देश दिया जिसके चलते ड्रेनेज विभाग की लापरवाही उजागर हुई और अभी इसका हैंडओवर अभी ड्रेनेज विभाग से नही लिया गया है।
रणबीर सिंह सोलंकी जी ने बताया ड्रेनेज विभाग के अधिकारी श्याम बिहारी के निरीक्षण में जहा जहा भी सीवर लाइन डाली गई है वहा की जनता नरकीय एवम दयनीय स्थिति में जी रही है, अधिकारियों को सरकार तनख्वाह अपनी शिक्षा व अनुभव का उपयोग कर सही से कार्य कराने के लिए देती है लेकिन फिर भी सरकारी धन से होने वाले कामों जो जनता की सुविधा के लिए हो रहे है वहीं जनता इन किए गए कामों से त्रस्त है। पालम एवम मटियाला विधानसभा के क्षेत्र वासियों ने मांग कि श्याम बिहारी द्वारा जहा भी आज तक काम हुए उनकी विभागीय कमेटी बना जांच हो और साथ ही विजिलेंस जांच भी हो जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग निजी स्वार्थ में न हो और ऐसे अधिकारी व ठेकेदार बेनकाब हो साथ ही इस कार्य को करवाने के लिए मुख्य अभियंता अनिल शर्मा का धन्यवाद करते है।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी