उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- समाजवादी पार्टी (सपा) के पक्ष में खुल कर प्रचार कर रहे कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में राजा किसी महारानी के पेट से नहीं बल्कि ईवीएम के बटन से पैदा होता है।
लोकतंत्र में राजा ईवीएम के बटन से पैदा होता है: अनुप्रिया पटेल
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में राजा भैया के क्षेत्र कुंडा नगर पंचायत के मानिकपुर कस्बे में कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी विनोद सरोज के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता बल्कि ईवीएम की बटन से पैदा होता है , ऐसे स्वघोषित राजा कुंडा को अपनी जागीर समझते है , ऐसे स्वघोषित राजा को सबक सिखाने का मौका आ गया है। उन्होंने कहा कि देश का मतदाता सर्वशक्तिमान है। बिना नाम लिए राजा भईया के क्षेत्र में उनको चुनौती देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनके दंभ को तोड़ने का सुनहरा मौका आ गया हैं।
कुंडा के विधायक राजा भईया तथा बाबागंज से विनोद सरोज विधायक
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह समर्थक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। प्रतापगढ़ जिले को दो विधान सभा क्षेत्र कुंडा और बाबा गंज कौशांबी लोक सभा क्षेत्र में पड़ते है जिस पर अरसे से राजा भईया का कब्जा चला आ रहा है। कुंडा के विधायक राजा भैया तथा बाबागंज से विनोद सरोज विधायक है। कौशांबी लोक सभा क्षेत्र में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान कराया जाएगा।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी