अल्मोड़ा/अनीशा चौहान/- परीक्षाओं में नकल करने के कई मामले अक्सर सामने आते हैं, लेकिन अल्मोड़ा से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान एक छात्र ChatGPT से नकल करता हुआ पकड़ा गया। इसके अलावा दो छात्राओं सहित तीन अन्य विद्यार्थियों को भी नकल करते हुए पकड़ा गया है।
परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। परिसर में दो पालियों में बीए, बीएससी, बीकॉम पहले, पांचवे और एमएससी पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए परिसर में आंतरिक उड़नदस्ते गठित किए गए हैं, जो लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान एक छात्र को ChatGPT से नकल करते हुए पकड़ा गया।
एआई टूल चैट जीपीटी से लिख रहा था सवालों के जवाब
जानकारी के अनुसार, आंतरिक उड़नदस्तों ने दो छात्राओं सहित तीन विद्यार्थियों को भी परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा। प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, निदेशक एसएसजे परिसर ने बताया कि पहली पाली में बीए प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का एक छात्र नकल करते हुए पकड़े गए, जबकि दूसरी पाली में बीसीए प्रथम सेमेस्टर का एक छात्र एआई टूल चैट जीपीटी के माध्यम से सवालों के जवाब लिख रहा था। इसके अलावा बीए पांचवे सेमेस्टर की एक छात्रा को भी नकल करते हुए पकड़ा गया।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि तकनीक का इस्तेमाल नकल के लिए भी किया जा सकता है, लेकिन यह विश्वविद्यालय और परीक्षा अधिकारियों के सख्त निरीक्षण के कारण पकड़ा गया। शिक्षा संस्थानों के लिए यह एक चेतावनी है कि उन्हें नकल रोकने के लिए नई तकनीकों का मुकाबला करने के उपाय खोजने होंगे।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार