नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/सुनील बाल्यान/- पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले एक नामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने आरोपी बदमाश रिंकू उर्फ सागर को विकासपुरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक देसी पिस्टल, 3 ज़िंदा कारतूस और एक स्कार्पियो कार को बरामद किया है। आरोपी पर पहले से ही हत्या, लूटपाट, बलात्कार और रंगदारी मांगने सहित संगीन धाराओं में 50 मामले दर्ज़ है।
पश्चिम ज़िले के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाला एक नामी बदमाश विकासपुरी के बाबा रामदेव मार्ग पर आने वाला है। इसे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविन्द कुमार और इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की देखरेख में एसआई सुदीप पुनिया, हेड कांस्टेबल ऋषि, विजय, नरेंदर, गुमान, कांस्टेबल मोहन और लोकेश की टीम बनाई गई। पुलिस ने विकासपुरी के बाबा रामदेव मार्ग पर ट्रैप लगाया तभी उन्हें तेज गति से एक स्कार्पियो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया परन्तु वह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियो ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से एक देसी पिस्टल और 3 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि रिंकू की गिरफ्तारी से कई मामले सुलझ सकते हैं।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार