कल्याण बनर्जी ने फिर उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
April 8, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

कल्याण बनर्जी ने फिर उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल

-बंगाल में बोले- मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार, मैं हजार बार ये करूंगा

कोलकाता/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में रविवार को एक सभा में अपने संबोधन के दौरान बनर्जी ने उपराष्ट्रपति का दोबारा मजाक उड़ाया।

बांग्ला में बोलते हुए बनर्जी ने कहा कि वह मिमिक्री करते रहेंगे, यह एक आर्ट है। अगर जरूरत पड़ी तो वह ऐसा हजार बार भी करेंगे। कल्याण बनर्जी ने कहा, ’मेरे पास अपने विचार व्यक्त करने के सभी मौलिक अधिकार हैं। आप मुझे मार सकते हैं, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा, मैं लड़ना जारी रखूंगा।’

बनर्जी बोले- मिमिक्री एक आर्ट, च्ड मोदी भी उतार चुके नकल
पश्चिम बंगाल में सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आगे कहा, ’मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, मेरा एक सवाल है, क्या वह (जगदीप धनखड़) सच में राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं? मिमिक्री एक आर्ट है और यह 2014 और 2019 के बीच लोकसभा में पीएम द्वारा भी की गई थी।’ बता दें कि संसद की कार्यवाही के 12वें दिन 19 दिसंबर को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान सदन के गेट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी।

उपराष्ट्रपति बोले- संवैधानिक पद पर हूं, फिर भी लोग नहीं बख्शते
मिमिक्री को लेकर उपराष्ट्रपति ने रविवार को भी अपना दर्द जाहिर किया। वह आवास पर इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस प्रोबेशनर्स के बैच को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान धनखड़ ने कहा- एक पीड़ित ही जानता है कि उसे क्या सहना पड़ता है। उसे सभी का सामना करना है, हर किसी से अपमान सहना है। फिर भी एक ही दिशा में बढ़ते रहना है, जो रास्ता भारत माता की सेवा की ओर जाता है।

उन्होंने कहा कि भारत माता की सेवा करने के लिए आपको लोगों से आलोचना सहना भी सीखना होगा। मैं एक संवैधानिक पद पर हूं, इसके बावजूद लोग मुझे नहीं बख्शते। क्या इससे मेरी मानसिकता बदलनी चाहिए? क्या इससे मुझे अपने रास्ते से भटक जाना चाहिए, नहीं। हमें हमेशा धर्म के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना चाहिए। हम पर सवाल उठाने वाले लोग पुराने आलोचक हैं, जिन लोगों का पाचन तंत्र हमारे विकास के लिए खराब है, उनसे कभी डरना नहीं चाहिए।

कहां से शुरु हुआ था मिमिक्री विवाद
13 दिसंबर को संसद में चूक को लेकर विपक्ष की मांग थी कि, च्ड मोदी या गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बयान दें। इसको लेकर 14 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक विपक्ष ने सदन के अंदर जमकर हंगामा किया। जिसके चलते कुल 146 सांसदों को सस्पेंड किया गया। इसमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद शामिल हैं।
         इस बीच 19 दिसंबर को कुछ सांसद संसद के मकर द्वार पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी ज्डब् सांसद कल्याण बनर्जी खड़े होकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने लगे। बाकी सांसद ठहाके लगा रहे थे और राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे।

भाजपा ने मिमिक्री कांड पर विपक्ष को घेरा
इस मिमिक्री कांड पर उप राष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति धनखड़ ने सदन के अंदर बयान भी दिया। उन्होंने कहा- आप मेरा मजाक कितना भी उड़ा लो लेकिन वो संवैधानिक पद की रक्षा हमेशा करते रहेंगे। भाजपा ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना लगाया।
           उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक लेटर लिखा। जिसमें उन्होंने खड़गे को 25 दिसंबर को शाम 4 बजे अपने आवास पर मिलने बुलाया। धनखड़ ने पत्र में लिखा, ’मुझे खुशी होगी कि, आप समय निकालकर आएं। इस दौरान संसद में व्यवधान और विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर बातचीत हो सकेगी।’

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox