नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका ज़िले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने हत्या के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह मामला थाना बिंदापुर क्षेत्र में हुई एक हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने पीड़ित के सीने में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस ने तकनीकी व मैनुअल खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को ट्रैक कर पकड़ा। एक आरोपी को दिल्ली से और दूसरे को बागपत (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले के संदर्भ में बताया कि 17 अगस्त को उत्तम नगर स्थित डॉ. बीएम गुप्ता अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को छाती पर चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है। मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई, और परिजनों ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के साथ कहासुनी के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने कुलदीप पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कुलदीप की मौत हो गई, जबकि शिकायतकर्ता (कुलदीप के रिश्तेदार) को भी चाकू से चोटें आईं। तुरंत एसीपी श्री रामावतार के पर्यवेक्षण में एसआई नवीन कुमार (प्रभारी, एंटी-नारकोटिक्स सेल) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
तकनीकी और खुफिया से गिरफ्तारी
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मोबाइल बंद कर लगातार ठिकाने बदल रहे थे। सोशल मीडिया पर नजर रखने और डिजिटल निगरानी के ज़रिए पुलिस को अहम सुराग मिले।
. विपिन उर्फ मुन्ना (19 वर्ष), निवासी भगवती विहार, को 23 अगस्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
. इसके बाद सह-अभियुक्त पवन कुमार उर्फ पंजाबी (23 वर्ष), निवासी उत्तम विहार, को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अन्य सह-अभियुक्तों की तलाश में भी जुटी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल बाकी अभियुक्तों को भी पकड़ लिया जाएगा।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी