दिल्ली/शिव कुमार यादव/- 7 जनवरी को इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉ ने मीटींग योग आश्रय विवेकानन्द अस्पताल पटपड़गंज मार्ग, खुरेजी खास मे की। यह मीटिंग डॉक्टर विनोद कालिया जी के नेतृत्व में की गई। मीटिंग में आए हुए सभी डॉक्टर का स्वागत किया गया था इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ Count Cesare matfi जी की जयंती मनायी गई।
मीटिंग में आए हुए डॉक्टर महेश जी डॉ सुरेश मलकानी डॉ प्रदीप कुमार डॉ अतुल जैन, डॉक्टर रेखा शर्मा व डॉक्टर विनोद कश्यप जी ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। इसके बाद डॉक्टर रमेश जी ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी किसी भी प्रकार से शरीर में कोई भी दुष्प्रभाव नहीं डालती है, यह बिना किसी नुकसान के हर बीमारी को ठीक करने की क्षमता रखती है और इसको किसी भी उम्र में लिया जा सकता है। महेश जी ने बताया गया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी पुराने जख्म, शुगर, हाइपरटेंशन और टाइफाइड जैसी बिमारियों से पीड़ित लोगों का इलाज इस पद्धति से किया जा रहा है।
मीटिंग में आए हुए सभी डॉक्टर ने के.क.े काटकर Count Cesare matfi जी की 215 थी जयंती मनायी जिसमें डॉ. एस के शर्मा, डॉ हरीश कुमार, डॉक्टर सतनाम सिंह, डॉक्टर आर एस पाल, डॉक्टर तारक चंदेल, डॉक्टर करिश्मा, डॉक्टर सोनी कैर, डॉक्टर सोना रॉय, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार व डॉ. मो. सैल, डॉ. अब्दुल सलाम, डॉ. इमरान, अन्तु बर्मा, प्रिन्स व अर्चना सा ने उन्हे श्रद्धाजंलि स्वरूप श्रद्धासुमन अर्पित किये।
More Stories
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर
150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर; कह बड़ी बात