• DENTOTO
  • इनेलो ने जारी की 64 उम्मीदवारों की लिस्ट, नये चेहरों पर खेला दांव

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    July 2025
    M T W T F S S
     123456
    78910111213
    14151617181920
    21222324252627
    28293031  
    July 8, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    इनेलो ने जारी की 64 उम्मीदवारों की लिस्ट, नये चेहरों पर खेला दांव

    चौधरी ओमप्रकाश चौटाला

    चंडीगढ़/- हरियाणा में परिवार के बीच विघटन के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही इंडियन नेशनल लोकदल ने इस बार नए चेहरों पर दांव खेला है। इनेलो को नए चेहरों से जीत की बड़ी आस है। इसी उम्मीद से इनेलो ने बुधवार को 64 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। इस सूची में सिर्फ एक मौजूदा विधायक और तीन पूर्व विधायकों को टिकट दिया गया है।

    इनेलो ने महिलाओं को भी साधते हुए 64 में से 12 टिकट महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। उधर, विधायक अभय चौटाला के समधी पूर्व विधायक दिलबाग भी यमुनानगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि जजपा छोड़कर इनेलो में आये बिजेंद्र रेढ़ू को भी टिकट दिया गया है। बुधवार को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की चुनाव समिति की बैठक चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई। जिसके उपरांत प्रदेशाध्यक्ष बीरबल दास ढालिया ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के समय समाज के सभी वर्गों एवं समीकरणों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है।

    इनेलो प्रत्याषियों की सूची

    विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी

    ऐलनाबाद अभय सिंह चौटाला (मौजूदा विधायक)

    पंचकूला करूणदीप चौधरी

    नारायणगढ़ जगमाल सिंह

    अंबाला कैंट ओंकार सिंह

    मुलाना दयारानी दुखेड़ी

    यमुनानगर दिलबाग सिंह (पूर्व विधायक)

    रादौर राजबीर कंबोज

    लाडवा सपना बड़शामी

    थानेसर कलावती सैन

    कलायत ओमप्रकाश ढांडा

    कैथल सिद्धार्थ सैनी

    पुंडरी ज्ञान सिंह गुज्जर

    घरौंडा मनिंद्र राणा (पूर्व विधायक रेखा राणा के पुत्र)

    असंध धर्मवीर पाढ़ा

    पानीपत ग्रामीण कुलदीप राठी

    पानीपत शहर सुरेश सैनी

    इसराना रवि कल्सन

    समालखा प्रेमलता छौक्कर

    गन्नौर विजेंद्र सिंह शेखूपुर

    राई इंद्रजीत दहिया

    खरखौदा विनोद चौहान

    सोनीपत बालकृष्ण शर्मा

    गोहाना ओमप्रकाश गोयल

    बड़ौदा जोगेंद्र मलिक

    सफीदों जोगेंद्र कालवा

    जींद विजेंद्र रेढू

    उचाना कलां सतपाल गैंडाखेड़ा

    नरवाना सुशील

    डबवाली डा. सीताराम (पूर्व विधायक)

    रानियां अशोक वर्मा

    आदमपुर राजेश गोदारा

    उकलाना ललिता टांक

    नारनौंद जस्सी पेटवाड़

    हिसार अमित सैनी

    नलवा सतपाल काजला

    लोहारू राज सिंह गागड़वास

    बाढड़ा विजय पंचगामा

    दादरी नितिन जांगू

    तोशाम कमला रानी

    बवानीखेड़ा धर्मों देवी (पूर्व मंत्री जगन्नाथ की पत्नी)

    गढ़ी सांपला किलोई कृष्ण कौशिक

    कलानौर बलराज खासा

    बहादुरगढ़ नफे सिंह राठी (पूर्व विधायक)

    बादली महावीर गुलिया

    झज्जर जोगेंद्र

    बेरी ओम पहलवान

    अटेली नीतू यादव

    महेंद्रगढ़ राजेंद्र शेखावत

    नारनौल राजेश सिहार

    नांगल चौधरी सुमन वीरेंद्र गोठड़ी

    बावल संपत ढहीनवाल

    कोसली किरणपाल यादव

    रेवाड़ी कमला शर्मा

    पटौदी सुखबीर तंवर

    बादशाहपुर सोनू ठाकरान

    सोहना रोहताश खटाणा

    नूंह नासिर हुसैन

    हथीन रानी रावत

    पलवल सतपाल देसवाल

    पृथला एडवोकेट नरेंद्र अत्री

    फरीदाबाद एनआईटी जगजीत कौर पन्नू

    बड़खल अजय भड़ाना

    फरीदाबाद सोमेश चंदेला

    तिगांव उमेश भाटी

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox