नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- इंडियन ब्रेव हर्ट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत देश की महान विभूतियों को गौरव इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज श्री का परम सानिध्य तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश जी विजयवर्गीय की मुख्य अतिथि में मेजर जर्नल एसपीएस विश्वास राव, जज यशवंत कुमार जी, हरियाणा से विधायक श्री विशंभर वाल्मीकि,रामेश्वर जी वाल्मीकि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम के आयोजन कर्ता देवेंद्र जी पवार,मोनिशा भाटिया पवार विशेष रुप से उपस्थित थे। इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश कुमार भोगल जी मुख्य सम्पादक को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष स्थान रखने के लिए नेशनल गौरव अवार्ड से नवाजा गया साथ ही देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अनेकों महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस के अलावा भारत वीर हृदय द्वार विज्ञान भवन में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आगा जिलानी जी को भी उनके द्वार देश की उत्कर्ष सेवाओं के लिए भैरव गौरव अवार्ड 2023 प्रदान किया गया।
-पत्रकारिता में मुकेश भोगल को दिया गया सम्मान
More Stories
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक