नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ देहात के जाफरपुर कलां गांव में स्थित राव तुलाराम अस्पताल के तहत क्षेत्र में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर दिन अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी गांवों व स्कूलों में जाकर ग्रामीणों व बच्चों को स्वच्छता के प्रति न केवल जागरूक कर रहे हैं बल्कि उन्हें जीवन स्वच्छ रहने से होने वाले फायदे भी बता रहे हैं। साथ ही साथ अस्पताल परिसर में भी विभिन्न विभागों की गहरी सफाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
स्वच्छता पखवाड़े की गतिविधियों की जानकारी देते हुए डॉ सतीश चंद यादव ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमिताभ भसीन एवं कार्यालय प्रमुख डॉ सत्येन्द्र कुमार के निर्देशन में हर दिन एक नई थीम के साथ गांवों, स्कूलों व मजदूर कार्यस्थलों पर स्वच्छता पखवाड़े की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
– 1 अप्रैल को सर्वोदय को-एड स्कूल जाफरपुर में हाथ की स्वच्छता, मौखिक स्वच्छता और मासिक धर्म स्वच्छता के बारें में छात्र-छा़त्राओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को पैड भी दिये गये।
– 2 अप्रैल को उजवा गांव में आम जनता को वेक्टर जनित रोगों एवं अन्य के बारे में जागरूक करने का अभियान चलाया गया।
– 3 अप्रैल को गांव में सफाई का महत्व बताते हुए स्वच्छता रैली निकाली गई।
– 4 अप्रैल को संक्रमण नियंत्रण के विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
– 10 अप्रैल को जन जागरूकता के लिए अस्पताल में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
– 11 अप्रैल को 7वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए सैनिटरी पैड वितरण के साथ हाथ की स्वच्छता, मौखिक स्वच्छता और मासिक धर्म स्वच्छता पर स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया।
– 12 अप्रैल को डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ नर्सिंग अर्दली के बीच प्रश्नोत्तरी वार्ता का आयोजन किया गया।
– 13 अप्रैल को उजवा गांव में स्वास्थ्य वार्ता प्रस्तावित।
इन सभी कार्यक्रमों को डॉ सतीश चंद्र यादव, डॉ अनिल यादव, डॉ रविंदर रोहिल्ला, डॉ श्रुति जोशी डबराल, डॉ गार्गी वर्मा, डॉ श्वेता कर्ण, नर्सिंग अधिकारी चंद्रप्रभा, सुदेश रोहिल्ला, सुमन डागर की कायाकल्प टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी