नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिसकी वजह से बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी कहर बनकर टूटी है। आकाशीय बिजली गिरने से अब तक उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही अनेकों लोगों के झुलस जाने की भी खबरें सामने आ रही है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन हृदयविदारक घटनाओं पर ट्विट कर दुःख जताया है और लोगों से आकाशीय बिजली व बरसात के समय सावधान रहने की अपील की है। साथ ही उन्होने आकाशीय बिजली से मरने वालों को मुआवजा देने के भी आदेश दिये हैं। हालांकि यह कोई नई घटना नही है। बरसात के मौसम में बिजली बिरना एक स्वभाविक क्रिया है। हर बार बिजली गिरने से काफी संख्या में लोग मारे जाते हैं।
इसलिए यह जरूरी है कि लोग बारिश के मौसम में खुद से सावधानी बरतें और बारिश और वज्रपात के समय घर से बाहर नहीं निकलें या बाहर हैं तो न रहें। आइए जानते हैं कि बिजली गिरने की स्थिति में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
-बिजली गिरने के तुरंत बाद घर से बाहर न निकलें। मौसम विभाग के जानकार बताते हैं कि जब तूफान गुजर जाता है, उसके 30 मिनट बाद तक बिजली गिरने से ही अधिकांश मौतें होती हैं।
-अगर आप निश्चिंत हैं कि एक ही जगह पर दो बार बिजली नहीं गिर सकती है, तो आप गलत हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
-अगर आपके आसपास कहीं बादल गरज रहे हों और आपके रोंगटे खड़े हो रहे हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वहां बिजली गिर सकती है। ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि आप नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएं, अपने हाथ घुटने पर और सिर को दोनों घुटनों के बीच रख लें। इससे आपका संपर्क जमीन से कम से कम होगा। ऐसे में आपको खतरा भी कम होगा।
-अगर बारिश हो रही है और बिजली कड़क रही है, तो छतरी या मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि धातु के जरिये बिजली आपके शरीर में प्रवेश कर सकती है।
-अगर किसी व्यक्ति पर बिजली गिर जाए, तो उसके लिए जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर की मदद मांगें। इस बात को याद रखें कि जिस व्यक्ति पर बिजली गिरी है, उसे छूने से आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
-अगर किसी व्यक्ति पर बिजली गिरी है, तो तुरंत उसकी नब्ज चेक करें और अगर प्राथमिक उपचार देना चाहते हैं तो दे सकते हैं।
-मौसम विभाग के जानकार बताते हैं कि बिजली गिरने से शरीर में दो जगहों पर जलने की संभावना होती है। पहला, जहां से आकाशीय बिजली ने शरीर में प्रवेश किया और दूसरा, जिस जगह से उसका निकास हुआ, जैसे पैर के तलवे।
-शरीर पर बिजली गिरने से व्यक्ति की हड्डियां टूट सकती हैं, उसे सुनाई या दिखाई देना बंद हो सकता है या जान भी जा सकती है। इसलिए सतर्क रहें।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?