
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ / बॉलिवुड / मानसी शर्मा – बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर चर्चा में बनी रहती है इन दोनों राखी सावंत अपने पति आदिल खान द्वारा लगाए गए कई आरोपों को लेकर सुर्खियों में है । आपको बता दे की राखी सावंत को लेकर शर्लिन चोपड़ा और उनकी दोस्त राजश्री ने भी राखी पर कई आरोप लगाए हैं ।
दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में उमर यानी मक्का मदीना से लौटी है उनकी बोल-चाल और लुक सभी बदल गए है। इस बीच एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची। इस दौरान राखी लाल बुर्के में नजर आईं। इस लुक को देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। राखी का ये लुक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वहीं अब उनकी दोस्त अर्शी खान ने भी उन पर धर्म बदलने को लेकर कहा है कि उसको सबक मिलना चाहिए।
राखी के निजी मामले में अर्शी खान का बयान
एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने कहा है कि राखी सांवत क्रिश्चिन में भी थी, हिंदू भी थी अब वो इस्लाम धर्म में चली गई। अल्लाह, शिवजी उसको सही कर दें। आदिल खान जो बोल रहे हैं वो सही है। साथ ही राखी पर गुस्सा करते हुए अर्शी ने कहा कि जो वो कर रही हैं वो गलत है। उनकी दोस्त ने अगर राखी पर कोई आऱोप लगाए हैं तो वो पब्लिसिटी के लिए तो नहीं करेंगे।
राखी पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा !
उन्होंने आगे कहा कि आदिल जितनी बातें करता है वो मुद्दे की करता है। मैं किसी को सही गलत नहीं बोलूंगी। जो सही होगा वो जीत जाएगा। वहीं राखी ने जो आदिल पर डेढ करोड़ रुपये लेने को लेकर बात कही हैं उस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उसने लिए है तो वो वापिस कर देगा, वो ऐसा नहीं है आदिल अच्छा इंसान है। राखी भी गलत नहीं है लेकिन आदिल जो कहता है वो सही लगता है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा