
मानसी शर्मा/- गुजरात में अमूल दूध के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी आई है। गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) ने आज ऐलान किया कि अमूल दूध की कीमतों में 1रुपये की कम हो गई है। यह निर्णय उत्पादन लागत में कमी और बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
अमूल दूध उत्पादों की नई कीमतें नए मूल्य निर्धारण के अनुसार, अमूल गोल्ड का एक लीटर पैक अब 66रुपये में मिलेगा, जबकि आधे लीटर का पैक 33रुपये का होगा। वहीं, अमूल ताजा दूध की कीमत अब 54रुपये प्रति लीटर है, और आधे लीटर का पैक 27रुपये में मिलेगा। अमूल शक्ति का एक लीटर पैक अब 60रुपये में मिलेगा। GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने बताया, “हमने उत्पादन लागत में कमी और बेहतर प्रबंधन के चलते यह फैसला लिया है। हमारा हमेशा से उद्देश्य है कि हम उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दूध प्रदान करें।”
महंगाई के बीच उपभोक्ताओं के लिए राहत दामों में इस कटौती का सीधा असर बाजार पर पड़ेगा, जिससे अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों पर भी सकारात्मक प्रभाव हो सकता है। उपभोक्ता इस बदलाव का स्वागत कर रहे हैं, खासकर जब महंगाई ने उनके बजट पर दबाव डाला है। अमूल दूध की कीमतों में कमी से कंपनी को बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने में मदद मिलेगी। अन्य डेयरी ब्रांड्स जैसे वेदांता, दुध रत्ना और सुरभि को भी इस बदलाव का असर महसूस हो सकता है, क्योंकि अब उपभोक्ता बेहतर मूल्य पर गुणवत्ता वाले उत्पादों की तलाश करेंगे।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ