नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भाजपा नित एमसीडी ने एसडीएमसी में लोगों से सीधे जुड़ने व उनकी समस्याओं को हल करने के लिए जनसंवाद के तहत एक नई पहल की शुरूआत की है। माना ये जा रहा है कि जनसंवाद के तहत अब नजफगढ़ निगम जोन के चेयरमैन सत्यपाल मलिक लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे है हालांकि नजफगढ़ निगम जोन के इतिहास में यह पहली ऐसी योजना है जिसके माध्यम से लोग सीधे अधिकरियों व पार्षदों से एक ही मंच पर एक साथ बात कर सकेंगे तथा अपनी समस्या का समाधान भी पा सकेंगे। फिलहाल भाजपा की निगम में यह एक अच्छी शुरूआत है। इसका आंकलन भी तभी हो पायेगा जब यह लोगों में अपनी सार्थकता सिद्ध कर सकेगी। वहीं इस योजना की शुरूआत को लेकर लोगों में अच्छा खासा रूझान भी देखने को मिल रहा है और लोग निगम की इस योजना की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं।
इस संबंध में नजफगढ़ निगम जोन के चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने बताया कि भाजपा आलाकमान ने जन समस्याओं को हल करने के लिए जनसंवाद नाम से एक योजना आरंभ की है जिसके माध्यम से लोग एक ही मंच पर अपनी सभी तरह की समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। अभी तक जो लोग कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे और फिर भी उनका काम नही हो रहा था जिसकारण उन्हे काफी परेशानी भी हो रही थी। लेकिन अब ऐसा नही होगा, हर व्यक्ति का काम एक ही टेबल पर हाथोंहाथ होगा। निगम के सभी विभागों के अधिकारी जनसंवाद में उपस्थित होंगे और मौके पर ही लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। उन्होने कहा कि इस तरह की योजना की नजफगढ़ निगम जोन में पहली शुरूआत है। अब देखना यह है कि हम लोगों तक इसका कितना फायदा पंहुचा पाते हैं। हो सकता है शुरूआत में हमारे काम में कुछ कमी भी रह जाये लेकिन दूसरी बैठक में हम उसके समाधान के साथ उतरेंगे। हम इस योजना के तहत लोगों को निगम की योजनाओ की न केवल जानकारी देंगे बल्कि उन्हे स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओ के प्रति जागरूक भी करेंगे। लोग हमसे कैसे जुड़ सकते है और हमारी योजनाओं का लाभ कैसे पा सकतें है। इसके लिए अधिकारी व पार्षद सीधे लोगों से संवाद करेंगे। उन्होने बताया कि हर महीने पहले व तीसरे बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसका समय दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। हालांकि आज हुई जनसंवाद मिटिंग में सिर्फ 25 शिकायते ही आई थी जिसपर श्री मलिक ने कहा कि हमारी नई शुरूआत है, जैसे-जैसे लोगों को इसका पता चलेगा तो संख्या भी बढ़ जायेगी और यदि लोग शिकायत लेकर नही पंहुचते है तो हम समझ सकते है कि हमने काम किया है और लोग हमारे काम से संतुष्ट है। हालांकि विपक्ष इसे भाजपा का नाटक बता रहा है और यह आरोप भी लगा रहा है कि भाजपा ने निगम में 5 साल बेकार कर दिये और अब चुनावी साल में भाजपा को जनता की याद आई है। लेकिन फिर भी अधिकतर लोग विपक्ष की इस बात से सहमत नही है। लोगों का कहना है कि कोई भी अच्छी पहल जनहित में ही होती है और सत्यपाल मलिक की यह पहल भी जरूर सफल होगी।
-नजफगढ़ जोन के इतिहास में पहली बार हो रही सीधे तौर पर लोगों से जुड़ने की योजना की शुरूआत, हर महीने के पहले व तीसरे बुधवार को होगी जनसंवाद के तहत जनसमस्याओं पर सीधे सुनवाई
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी