
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- स्वस्थ रहने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर और मजबूत बनाये रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए भोजन में पोषक तत्वों को बनाये रखना भी जरूरी है। विशेषज्ञों की माने तो फलों व सब्जियों का सेवल भोजन में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है। इसीलिए तो डॉक्टर ताजे फल और सब्जियों का सेवन करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनमें भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो विभिन्न रोगों से शरीर को बचाते हैं। दरअसल, हमारे भोजन में शामिल कुछ पोषक तत्वों से रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत किया जा सकता है। आज हम आपकों बता रहे है कि ऐसे कौन से खाद्य पदार्थ है जिनके सेवन से आप आने शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं ताकि आपकी इम्यूनिटी बेहतर और मजबूत बन सकें?
इस संबंध में मैट्रो अस्पताल के निदेशक डा. अजय पुंडीर ने बताया कि हम कैसे फलों व सब्जियों के सेवन से शरीर के पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रख सकतें है।
विटामिन-सी
विशेषज्ञ कहते हैं कि विटामिन-सी में एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं और शरीर को होने वाले नुकसान और संक्रमण से भी बचाते हैं। फलों में नींबू, संतरा, अंगूर, पपीता, स्ट्रॉबेरी, आंवला और सब्जियों में ब्रोकली, हरी मिर्च, लाल और पीली शिमला मिर्च, टमाटर आदि विटामिन-सी से भरपूर होते हैं। इसलिए इन्हें अपने आहार में जरूर शामिल करें।
आयरन
शरीर में आयरन की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी कमी आ जाती है और थकान, कमजोरी जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इसलिए अपने आहार में इस पोषक तत्व की मात्रा भरपूर रखें। इसके लिए कम वसा वाला मांस या चिकन, पालक, ब्रोकली, सलाद पत्ता, साबुत अनाज, सेम, मटर, अंकुरित फलियां, गुड़ और खजूर आदि को अपने आहार में शामिल करें, क्योंकि इनमें आयरन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।
विटामिन-डी
अगर शरीर में विटामिन-डी की कमी हो जाती है, तो उसका असर हमारे इम्यून सिस्टम पर भी पड़ता है। इसलिए मजबूत इम्यूनिटी के लिए विटामिन-डी बहुत जरूरी होता है। संतरे का जूस, गाजर का जूस, दूध, अंडा और मशरूम आदि विटामिन-डी से भरपूर होते हैं। आपको इन्हें अपने आहार में जरूर शामिल करना चाहिए।
विटामिन-ई
यह विटामिन भी इम्यूनिटी को मजबूत करने और शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार होता है। इसलिए आप अपने आहार में खुबानी, कीवी, बादाम, मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज, ब्रोकली आदि को जरूर शामिल करें, क्योंकि ये विटामिन-ई से भरपूर होते हैं।
More Stories
करेला के सेवन से खुद को रखें गंभीर बिमारियों से दूर- विनीता झा
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण से 12 साल तक बढ़ सकती है लोगों की उम्र
बालौर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वयोवृद्ध शिक्षाविद् धर्मेंन्द्र यादव ने फहराया तिरंगा
राजधानी को कचरा मुक्त करने के लिए आप ने चलाया सफाई महाअभियान
दिल्ली एम्स में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची; पूरे इलाके में अफरातफरी
सावधान अब बच्चों में भी बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा