
नजफगढ मैट्रो न्यूज/ नजफगढ/-भरथल गांव में श्याम क्रीड़ा प्रोत्साहन एवं संवर्धन समिति की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह का आयोजन बिजवासन बामड़ोली रोड स्थित शुभम गार्डन के समीप किया गया।
समारोह में विभिन्न खेलों में अव्वल आए राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री अल्फांसों ने कहा कि खेलों से खिलाड़ी के व्यक्तित्व में निखार आता है। खासतोर से युवाओं को खेलों मे जरूर भाग लेना चाहिए। ताकि वो पूरी तरह से स्वस्थ रह सकें। उन्होने इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिहाड़ गांव के राकेश नंबरदार ने की जबकि समारोह का आयोजन पूर्व पार्षद रामनिवास पहलवान ने किया था। यहां पर सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से लंदन में 22 से 28 सितंबर के दौरान आयोजित पैरा कामनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता कुसुम, रजत पदक विजेता रमेश उर्फ गिरी पहलवान और रजत पदक विजेता कोकिला शामिल रही। इस दौरान पहलवान रामनिवास के गुरु मास्टर ओमपाल को विशेष तौर पर उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा भरथल, बिजवासन, कापसहेड़ा, समालखा, धूलसिरस व बागड़ोला गांव के प्रतिभाशाली 10वीं व 12वीं में बेहतर अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
More Stories
भारतीय ज्ञान परम्परा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर त्रिदिवसीय सेमिनार का भव्य आयोजन
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
फिट इंडिया कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ