धनेश विद्यार्थी/रेवाड़ी/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- जिला रेवाड़ी के गांव बुडौ़ली में युवा खेल क्लब बुड़ौली सहित समस्त प्रबुद्ध ग्रामीण जनों के सौजन्य से विशाल ओपन खेलकूद व रोमांचक ट्रैक्टर हेरो रेस, ट्राॅली बेक रेस, कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता के साथ-साथ बाबा जोहड़ वाले मन्दिर परिसर में आपसी भाईचारे के प्रतीक देसी घी के भण्डारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया, जिसमें आस पास के गांवों एवं दूर दराज के सैंकड़ों खिलाड़ियों सहित अनेकों खेल प्रेमियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य राजकुमार ‘जलवा’ व राजपाल ‘बैंक मैनेजर’ उपस्थित रहे तथा रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जूनियर वर्ग 800 मीटर रेस लड़कियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुड़ौली से आचुकी ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय तथा लड़कों में नरेंद्र ने प्रथम व कपिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग 1600 मीटर दौड़ में गांव जखाला की सरिता ने प्रथम तथा ढाणी फोगाट की रीतू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 5000 मीटर दौड़ में बाला जी अकादमी बलाला के मोहन ने प्रथम, भिवानी के आकाश ने द्वितीय तथा बुड़ौली के रमन ने तृतीय स्थान हासिल किया।कबड्डी में आकेड़ा की टीम ने प्रथम जबकि रोहतक अकादमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ट्रैक्टर हेरो दौड़ में गांव लाला के दिलबाग ने प्रथम तथा धवाना के सुनील कुमार ने द्वितीय, और ट्राली बेक रेस में मागावास के सुदामा ने प्रथम व पंजाब के अमनदीप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सौ मीटर की बुजुर्ग दौड़ में पाली के कैलाश चन्द्र ने प्रथम, बाढड़ा के रामकिशन शर्मा ने द्वितीय तथा रसूलपुर के लालचंद ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंत में सभी विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के सदस्य सुनिल कुमार, सुरेन्द्र, अजीत सिंह, पवन व नवीन कुमार सहित समस्त ग्रामवासियों ने इस आयोजन में अपना विशेष योगदान दिया। रेवाड़ी सम्बंधित फोटो : सम्मानित होते युवा और दौड़ लगते बुजुर्ग।
More Stories
कुमारी शैलजा ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सिरसा और फतेहाबाद के एंट्री प्वाइंट दुरुस्त करने की की मांग
मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में बी आर जी ग्रुप ने कुल 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीजः दूसरे टेस्ट में 180 रन पर सिमटी टीम इंडिया,
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने पूरे भारत में बढ़ाया बहादुरगढ़ शहर का मान: दिल्ली, गुड़गाँव, रेवाड़ी, जालंधर और पटना में धावकों ने दिखाया दमखम