
????????????????????????????????????
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ नजफगढ़/भावना शर्मा/- बीवीएम पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर धर्मा एज्यूकेशन सोसायटी के सौजन्य से विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तूतियों से सभी अतिथियों का मन मोह लिया। वहीं बच्चों द्वारा तैयार किये गये क्रिसमस हाऊस, सांता डाकघर, इगलू, हैलोवीन टाउन व पंपकिन हंट एरिया की सभी जगह धूम रही। इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर जयकिशन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और रिबन काटकर उन्होने कार्निवल का उद्घाटन किया। समारोह में करीब 6 हजार लोगों ने शिरकत कर न केवल बच्चों की कलाकृतियों का अवलोकन किया बल्कि बच्चों द्वारा प्रस्तूत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठाया।

विटंर कार्निवल का उद्घाटन करते हुए दिल्ली नगर निगम में पूर्व विपक्ष के नेता जयकिशन शर्मा ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर स्कूल की आधारशिला रखी गई थी आज स्कूल उस पर पूरी तरह से खरा उतर रहा हैं। स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनमें बहुआयामी प्रतिभा का भी शिक्षक पूरी तरह से विकास कर रहे है। उन्हे यह कहते हुए बहुत खुशी का अहसास हो रहा है कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी प्रतिभा विकास का कार्यक्रम बड़ी सफलता के साथ चला रहा है। इसके लिए उन्होने स्कूल के प्रिसिंपल प्रवीण शर्मा व स्कूल स्टाफ को बधाई दी। उन्होने विटंर कार्निवल की अधिकारिक घोषणा के साथ ही समारोह आरंभ हो गया। कार्निवल में बच्चों ने इगलू से अपनी कलाकृतियों को पेश करना शुरू किया। जिसमें मुख्य रूप से नाॅर्थ पोल, सांता क्लाज हाउस, सांता पोस्ट आफिस, इल्वस वर्कशाप, स्नो एक्टिविटी एरिया, पंपकिन हंट हाउस व अलग से हेलोवीन टाउन बनाकर अपनी कलाकृतियां पेश की। क्रिसमस पोस्ट आफिस में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि बच्चों द्वारा पोस्ट की गई चिट्ठियों का उपहार सहित जवाब मिल रहा था। जिसमें बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण शर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर में 45 फूड व गेम्स से संबंधित स्टाॅल लगाये गये जिनपर बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों का जमकर आनन्द उठाया। उन्होने बताया कि विंटर कार्निवल में करीब 400 बच्चों ने भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक व दूसरी प्रस्तूतियां पेश की है। उन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी बच्चों व शिक्षकों के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। अंत में उन्होने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों का लेखा-जोखा अतिथियों व अभिभावकों के सामने रखा। जिसमें स्कूल की शिक्षा नीति व शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्य तथा खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौक पर स्कूल की चेयरमैन नेहा शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तूतियों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी को भोजन कराया गया।
More Stories
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सफलतापूर्वक आयोजित
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!