
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी के चलते देश भर में दानी व समाजसेवी लोग विभिन्न तरीकों से अपना-अपना सहयोग दे रहे है। कुछ जरूरतमंदों को खाने का सामान दे रहे है तो कुछ उन्हे खाना खिला रहे है। वहीं कुछ सेनेटाइजर व दवाये बांट रहे है तो कुछ मास्क बांट रहे हैं। हालांकि बड़े-बड़े औद्योगिक घराने व कंपनियां प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देकर देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहे है और सरकार के हाथ मजबूत कर रहे है। इसी कड़ी में एक छोटी संस्था बांके बिहारी इंटरप्राइजेज भी गरीबों व जरूरतमंदों में रोजाना 500 मास्क बांट रही है। इसमे सबसे बड़ी बात यह है कि संस्था ये मास्क स्वयं बनवा कर बंटवा रही है।

इस संबंध में संस्था के चेयरमैन राकेश कुमार व राजेन्द्र यादव ने बताया कि उन्हे यह प्रेरणा नजफगढ़ मैट्रो न्यूज के मुख्य संपादक शिव कुमार यादव व संपादक भावना शर्मा से मिली जिन्होने उन्हे सेवा भाव का असली महत्व समझाया। उसी दिन से वह इस काम को रोजाना कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होने अब पुलिस को भी मास्क देने का काम आरंभ कर दिया है। उन्होने बताया कि क्षेत्र में जिस तरह से पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है उसे देखते हुए हमारा भी कुछ फर्ज बनता है। अतः हमने नजफगढ़ देहात के प्रत्येक थाने में पांच सौ-पांच सौ मास्क् देने का निर्णय लिया है। मंगलवार को हमारी संस्था ने छावला थाने मे मास्क व दस्ताने दिये थे और आज नजफगढ़ बाबा हरिदास नगर थाने में मास्क दिये गये है। नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार व बाबा हरिदास नगर एसएचओं जगतार सिंह ने इस नेक काम के लिए संस्था का आभार प्रकट किया। इतना ही नही नजफगढ़ थाने व काली प्याऊ पर लगे भंडारों में भी संस्था ने पांच सौ-पांच सौ मास्क हर जरूरत मंद को दिये। ताकि लोग मास्क लगाकर रहे। और जो लोग मास्क नही खरीद सकते उनको भी यह उपलब्ध हो सके। इस संबंध में एसीपी नजफगढ़ विजयसिंह यादव ने कहा कि बांके बिहारी संस्था के इस पूनीत कार्य के लिए वह उसका आभार प्रकट करते है। संस्था ऐसे समय में अपना योगदान दे रही है वह काबिले तारीफ है। आज जरूरतमंदों व गरीबों को मास्क इतनी सुगमता से बाजार में भी नही उपलब्ध हो पा रहे है। और कुछ लोग तो ऐसे है जो इन्हे खरीद भी नही पा रहे है। ऐसे मे संस्था क्षेत्र में अपने तरीके से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर समाजसेवी विक्रम यादव भी माॅजूद थे। उन्होने बताया कि संस्था क्षेत्र में अभी तक 5000 मास्क व दस्ताने बांट चुकी है। यह कार्य ऐसे समय में किया जा रहा है जब दूकानों पर लोगों को मास्क ही नही मिल रहे है और जो मिल रहे है वो गुणवत्ता के हिसाब से सही नही बताये जा रहे है। हमारा प्रयास है कि हर गरीब के मुंह पर कम से कम मास्क जरूर हो।
More Stories
नजफगढ़ में एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन पर लगाया जागरूकता कैंप
गंगाशरण आर्य की सेवानिवृत्ति पर दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में भव्य सम्मान समारोह
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे