बहादुरगढ़/उमा सक्सेना/- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतिष्ठित सेखों इंडियन एयरफोर्स मैराथन 2025 में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) ने अपनी अद्वितीय उपलब्धियों से सबका ध्यान खींचा। “टच द स्काई विद ग्लोरी” थीम के तहत आयोजित इस विशाल आयोजन में पूरे देश के 61 विभिन्न स्थानों पर लगभग 40,000 धावकों ने हिस्सा लिया, जिनमें सैन्य और नागरिक प्रतिभागियों ने फिटनेस, एकजुटता और देशभक्ति का संदेश फैलाया।

इस वर्ष बहादुरगढ़ से BRG के 120 से अधिक धावक मैदान में उतरे और उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से शहर की शान बढ़ाई। इस अवसर पर समूह के संस्थापक दीपक छिल्लर और डॉ. किरण छिल्लर को मैराथन एम्बेसडर के रूप में आमंत्रित किया गया, जो बहादुरगढ़ के लिए गर्व का क्षण था।


विभिन्न दूरी और श्रेणियों में BRG का प्रभाव
21 किलोमीटर की दौड़ में महिला वर्ग में सीमा ने 30–39 आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में प्रशांत चौधरी ने अंडर 30 श्रेणी में शीर्ष स्थान पाया, जबकि राकेश सारन और सनी ने 30–39 आयु वर्ग में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 60+ वर्ग में महेश चंद ने शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान पाया।
10 किलोमीटर की दौड़ में महिला वर्ग में भूमि और सीमा रावत ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं किरण नरूला (40–49 आयु वर्ग) और कृष्णा राणा (60+ आयु वर्ग) ने अपनी श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में सत्यवान डागर और रणबीर सांगवान ने क्रमशः तीसरा और दूसरा स्थान हासिल किया।

5 किलोमीटर की दूरी में भी BRG के धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया; अंजू सैनी, सूरज सिंह बिष्ट, विजेन्दर कुमार, रोहतास कुमार, राजेश कुमार और राज कपूर मोर ने अपने-अपने आयु वर्ग में पदक जीतकर बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया।
टीम BRG की सामूहिक ऊर्जा और समर्पण
इस आयोजन में BRG की उपस्थिति न केवल संख्यात्मक थी, बल्कि उनकी समर्पित भागीदारी और उत्साह ने सभी को प्रभावित किया। संजय भगत, वैभव तनेजा, कुनाल श्रीवास्तव, जीवन अटवाल, मनोज बिष्ट, सूरज सिंह बिष्ट, हरीश नेगी, विपीन बेलवाल, रवि चंद्र बेलवाल, रितेश, नितेश कुमार, महेश खुल्बे, सुमन मलिक, राजेश कुमार, अभय टेटे, दीपक और डॉ. किरण छिल्लर, रोहतास, रजत, अवनि, अथर्व, रणबीर, सत्यवान, राकेश सारन, अतुल उपाध्याय, ललिता पांडे, अमृत कौर, राकेश छाबड़ा, त्रिलोक चंद और चंदन सहित सभी ने दौड़ सफलतापूर्वक पूरी कर बहादुरगढ़ का परचम ऊँचा किया।


फिटनेस, देशभक्ति और प्रेरणा का संगम
सेखों एयरफोर्स मैराथन भारतीय वायुसेना के गौरव को समर्पित एक विशेष आयोजन था, जहाँ सैन्य वर्दीधारी और नागरिक धावकों ने एक साथ दौड़कर फिट इंडिया और रन फॉर नेशन का संदेश फैलाया।
BRG के धावकों ने इस दौड़ को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और एकजुटता की अनुभूति बताया। संस्थापक दीपक छिल्लर के मार्गदर्शन में टीम लगातार नई उपलब्धियाँ हासिल कर रही है और बहादुरगढ़ तथा हरियाणा में धावन संस्कृति को नई दिशा प्रदान कर रही है।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा