मानसी शर्मा / – पूनम पांडे ने इस महीने की शुरुआत से सुर्खियों में रहीं हैं। उनकी ‘फर्जी मौत’ ने भी काफी ध्यान खींचा। पहली खबर आई कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई है, लेकिन अगले ही दिन, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह जिन्दा हैं और इसे कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किया गया था। अब वह इस मामले में कानूनी लड़ाई में फंस गई है। पूनम पांडे के साथ उनके पति सैम बॉम्बे भी फंस गए हैं।
पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे अब कानूनी लड़ाई में फंस गए हैं, जिन पर 100करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुंबई के निवासी फैजान अंसारी ने 100करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें दंपति पर ‘मौत की झूठी साजिश’ रचने और इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के जरिए पब्लिसिटी जुटाने का आरोप लगाया गया है।
बॉलीवुड की छवि को बिगाड़ा
अपनी एफआईआर में, फैजान अंसारी ने आरोप लगाया है कि पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे ने पब्लिसिटी प्राप्त करने के लिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों की गंभीरता कम करने और अपनी मौत की झूठी खबर का ड्रामा करने में योगदान किया है। उनकी शिकायत में लिखा गया है कि पूनम पांडे ने इन हरकतों से केवल करोड़ों भारतीयों के विश्वास को तोड़ा है, बल्कि बॉलीवुड के अनगिनत लोगों की छवि को भी खराब करने का कारण बना है।
अरेस्ट वारंट जारी करने की अपील
फैजान ने अरेस्ट वारंट जारी करने के लिए अपील की है। उन्होंने लिखा है कि वह खुद सिविल लाइन्स कानपुर कोर्ट में जाकर पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दर्ज करा रहे हैं, जिसकी एक कॉपी उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर को भी दी है। फैजान ने अपनी FIR कॉपी में पूनम पांडे के खिलाफ तुरंत अरेस्ट वारंट जारी करने की अपील की है।
More Stories
द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की एंटी सेंधमारी सेल ने सक्रिय अपराधी को किया गिरफ्तार
CM योगी का सख्त आदेश: बार-बार चालान कटने पर तुरंत रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस
बांग्लादेश-नेपाल में बज रही दिल्ली-एनसीआर से चुराए मोबाइल फोन की घंटियां
सबसे साफ रही 2024 की हवा, प्रदुषण को लेकर पिछले नौ साल का टूटा रिकार्ड
दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा केसः कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो बना की खुदकुशी