नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़- बदहाली व लापरवाही के चलते बंदी के कगार पर पंहुच दिचाऊं कला डिपों के नवीनीकृत होने के बाद दिल्ली के परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को डिपो का लोकार्पण कर जनता को सौंप दिया। डिपो के नवीनीकरण और लोकार्पण के साथ यहां से दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी की 80 बसों को एक साथ रवाना किया गया। दिल्ली के अन्य 24 डिपो की तरह इस दिचाऊं डिपो की देखभाल टाटा कंपनी करेगी।
डिपों में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्हांने लोगों से वादा किया था कि डिपो बंद नहीं किया जाएगा और यह भी वादा किया था कि मौका मिला तो इस डिपो से लो फ्लोर बसें चलाएगी। आज मैंने वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि गांव के बड़े बुजुर्ग और बच्चे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सहारे हैं। इसलिए नजफगढ़ के गांवों से बसें चलाने की शुरूआत कर की थी। अब नजफगढ़ ही नहीं दिल्ली के सभी 360 गांवों से बसें चलेंगी। कैलाश गहलोत ने कहा कि डेढ़ साल पहले से अफवाह उड़ाई जाती रही कि डीटीसी को बंद किया जा रहा है। ये ऐसे लोग थे जिनके खिलाफ कारवाई हुई थी। इन वर्षों के दौरान डीटीसी में ऐतिहसिक कामों के जरिए इनके जवाब भी दे दिया। सातवां वेतन आयोग लागू किया। अब नई एक हजार बसें आने को तैयार है। 300 इलेक्ट्रानिक बसें के लिए टेंडर हो चुका है। गांव हो या शहर, जहां भी बसें चलाने की जरूरत पड़ेगी चलाई जाएगी। हर दस मिनट के अंतराल पर दिल्ली में परिवहन सुविधा के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जरूरत पड़ी तो डीटीसी की अतिरिक्त बसें मंगाई जाएगी। कैलाश गहलोत ने कहा डीटीसी को दिल्ली व देश ही नहीं दुनिया का सबसे मजबूत बनाया जाएगा। यह उनका ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना है। इस मौके पर कैलाश गहलोत ने कहा कि द्वारका नजफगढ़ मेट्रो लाइन शुक्रवार से शुरू होने वाली है। इसके लिए उन्होंने नजफगढ़ के निवासियों को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो का काम जल्द पुरा हो इसके लिए हम बार बार दौरा करते रहे। जल्दी शुरू कराने के लिए मैंने भी खुब प्रयास किया। उन्होंने यह भी कि कुछ महिनों में ढांसा स्टैंड तक मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके एडवोकेट कैलाश गहलोत और डीटीसी के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने अनुकंपा के आधार पर उनके परिजनों को नौकरी देने की घोषणा के साथ उन्हें डीटीसी में प्रशिक्षण के लिए पत्र भी जारी कर दिये। यहीं पर डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को शाल भेंटकर उनको सम्मानित किया।
इसके पहले टाटा कंपनी के कंट्री हेड रामाकृष्णन ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और डीटीसी से उनका 10 साल का अनुबंध था। यह अनुबंध दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे डीटीसी के बसों और डिपो के रखरखाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर डीटीसी के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक दुर्गेश नंदिनी और डीटीसी के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
दिल्ली विधानसभा सत्र: केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली की कानून व्यवस्था बदतर
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आगाज
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए