

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- जिला पुलिस दक्षिण-पश्चिम के अंतर्गत नजफगढ़ व छावला थाना क्षेत्रों मे रोजाना हो रही चोरी व चेन स्नेचिंग की वारदातों को देखकर तो यही लगता है कि क्षेत्र में चोर मस्त बने हुए है और पुलिस चोरों के सामने पस्त बनी हुई है। वहीं दोनो थाना क्षेत्रों मे चोरी व चेन स्नेचिंग की वारदाते रूकने का नाम नही ले रही है। दोनों थानों में चोरी व चेन स्नेचिंग की वारदातों की अनेकों शिकायतें दर्ज है लेकिन पुलिस अभी तक इन मामलों को सुलझाने में नाकाम ही दिख रही है। दोनों थाना क्षेत्रों में पिछले तीन महीने से चोरों के हौंसले इतने बुलन्द बने हुए है कि चोर दिन दहाड़े ही वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। खासकर महिलाऐ तो अब घरों से निकलने से भी तौबा करने लगी हैं।
गौरतलब है कि काफी समय से नजफगढ़ व छावाला थाना क्षेत्रों में चोर पूरी तरह से सक्रिय बने हुए हैं। लोगों की माने तो अब तो चोरों के डर से लोगों ने शादी ब्याह जैसे समारोहों में भी जाना बंद कर दिया है। क्योंकि खाली घर को चोर एकदम से निशाना बना लेते है। नजफगढ़ के प्रेम नगर में अब तक सबसे ज्यादा चोरी की घटनाऐं हुई है। लोगों ने कई बार चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि कई मामलों में पुलिस ने चोरों को पकड़ने वाले लोगों को ही लताड़ लगाई है। लेकिन चोरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। इस संबंध में वकील उमेश यादव ने बताया कि चोरी व चेन स्नेचिंग में चोरों पर कोई बड़ी कार्यवाही नही होती और उन्हे पता है कि कानून में भी उन्हें बड़ी सजा नही मिल सकती जिसकारण चोरों के हौसलें बुलन्द बने हुए है। वही छावला थाने में तो चेन स्नेचिंग की हर दूसरे दिन वारदात हो रही है। फिर भी पुलिस नींद से नही जाग रही है। हालांकि नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने चोरी व चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए स्पेशल टीम बनाई है और कालोनियों के चौराहों पर पीकेट लगा कर हर आने जाने वाले राहगीर व वाहनों की जांच की जा रही है। लोगों की हर छोटी बड़ी शिकायत पर पुलिस पूरी कार्यवाही कर रही है पिछले सप्ताह ही पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब आठ चोरों का एक बड़ा ग्रुप पकड़ा है। इतना ही नही पुलिस समय-समय पर लोगों को आने घरों की सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक भी करती है। लेकिन छावला थानान्तर्गत शनिवार को दिन-दहाड़े घटी महिला से चेन स्नेचिंग की घटना ने पुलिस के सारे दावों पर पानी फेर दिया है। और पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए चेन स्नेचरों व चोरों को पकड़नें के लिए पूरा जोर लगा रही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रेम धाम आश्रम में मनाया गया भाईचारा एवं सद्भावना समारोह