
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- एक व्यक्ति का पर्स छीन कर भाग रहे तीन चोरों में से पुलिस ने एक कुख्यात चोर को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। चोर की पहचान सुमित पुत्र महक सिंह निवासी अर्जुनपार्क के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपी से चुराया गया पर्स भी बरामद कर लिया है। आरोपी पर विभिन्न थानों में चोरी व हत्या की कोशिश के सात मामले दर्ज हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका पुलिस उपायुक्त अंटो अलफोंस ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार नजफगढ़ थाना क्षेत्र में एसआई रविन्द्र व सिपाही मुकेश स्पेशल गश्त कर रहे थे तभी उन्होने अर्जुन पार्क की एक गली में दो मोटरसाईकिल व कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े देखे। जैसे ही पुलिस उस अंधेरी गली में घुसी तो चोरों ने वहां से भागना शुरू कर दिया। इसके साथ ही एक व्यक्ति जोर-जोर से शोर मचाता उनके पीछे भागने लगा कि वे लोग उसका पर्स छीनकर भाग रहे हैं। पुलिस टीम ने एक चोर का पीछा किया और उसे पर्स के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। जांच के दौरान पता चला कि उक्त युवक कुख्यात चोर अमित है जिसपर पहले से ही नजफगढ़, छावला व रनहौला थानों में चोरी व हत्या की कोशिश के सात मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। एसएचओ सुनील कुमार का कहना है कि इसके दोनो साथी भी जल्द ही पकड़ लिये जायेंगे। उनकी तलाश जारी है और क्षेत्र में हुई कई अन्य वारदातों का भी आरोपी से खुलासा हो सकता है। उपायुक्त ने पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा की है।
More Stories
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली पुलिस ने 2 करोड़ से ज्यादा के चोरी के मोबाइल फोन किए जब्त,
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
ठक-ठक गिरोह के दो कुख्यात सदस्य चढ़े द्वारका पुलिस के हत्थे