-दिल्ली में प्रदूषण पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकारः इन हालात से दुनियाभर में क्या संदेश जाएगा?
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले पर बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जब मौसम गंभीर होता है तो उपाय किए जाते हैं। वायु प्रदूषण को रोकने की कोशिशें पहले ही की जानी चाहिए। एससी ने कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी है, जिसका ये हाल है, जरा सोचिए कि हम दुनिया को क्या संकेत दे रहे हैं।
दिल्ली में लोगों को प्रदूषण की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई बंद नहीं करेगा और फिलहाल इस पर अंतिम आदेश भी नहीं देगा। अदालत ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह इसकी सुनवाई करता रहेगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर तय की है।
कोर्ट ने केंद्र सरकार से किए जा रहे उपायों पर सवाल किया। जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि, कुछ दिनों में एयर क्वालिटी सुधरने की संभावना है। हम 3 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोर्ट ने अगले 3 दिनों तक प्रदूषण कम करने के लिए जरुरी कदम उठाने की बात कही। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई सुधार होता है, तो कुछ बैन हटाए जा सकते हैं।
पराली जलाने के मुद्दे पर कोर्ट ने कहा की हम राज्यों को माइक्रोमैनेज नहीं कर सकते, जुर्माने पर राज्य सरकार को फैसला लेना चाहिए। किसानों से बातचीत कर इसका समाधान निकालें। दिल्ली में बुधवार की सुबह एक्यूआई 357 दर्ज किया गया। दिल्ली की एयर क्वालिटी आज सुबह पुअर कैटेगरी में चली गई थी। कम तापमान और और धीमी हवा की वजह से प्रदुषण कण एक जगह इकठ्ठा हो गए थे।
नजफगढ़ मेट्रो आर.एन.आइ पंजीकृत पाक्षिक समाचारपत्र है । यह प्रत्येक 15 दिनों मे प्रकाशित होती है । यह वेब पोर्टल, रेडियो और नजफगढ़ न्यूज़ वीडियो चैनल भी चलाता है । आप हमारे साथ देश दुनिया राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय समाचार को पढ़-लिखकर , सुनकर और देखकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आप अपना विज्ञापन देश के किसी भी समाचार पत्र में देने के लिए संपर्क कर सकते हैं । आप हमारे आँख-कान भी बन सकते हैं । आप हमारे स्थानीय पत्रकार बन सकते हैं ।
More Stories
जन आरोग्य योजना में अब दस लाख का बीमा, सीएम बोलीं- महिलाओं को हर माह 2500 मिलेंगे
सांसदों के वेतन-भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी, अब 1.24 लाख महीना पाएंगे माननीय, जानें डीटेल्स
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक मैकेनिक ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
AAP सरकार में बसों में आई कमी हुआ घाटा सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पेश की DTC कैग रिपोर्ट
संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू
दिल्ली में मेरठ जैसी दरिंदगी: आसिफ ने महिला मित्र को दी खौफनाक मौत, फिर शव लेकर घूमा, हाथ-पैर बांधकर