
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- त्रिपुरा पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो सांसदों समेत कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। इनमें ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी और डोला सेन का नाम शामिल है। इसके अलावा बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु और पार्टी प्रवक्त कुणाल घोष के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। इन नेताओं के खिलाफ ’पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में बाधा डालने’ के आरोप के साथ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
इन नेताओं पर आरोप लगा है कि रविवार सुबह 14 टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद मंत्री ब्रत्य बसु और सांसद डोला सेन के नेतृत्व में ज्डब् नेताओं का एक दल खोवाई थाने पहुंचा था। बाद में सांसद अभिषेक बनर्जी भी थाने पहुंच गए। इसके बाद इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ एडिशनल एसपी बल्कि पुलिस के कई और अफसरों के साथ दुर्व्यवहार किया। ये सभी पुलिसवालों पर चिल्लाए और उनके काम में बाधा डाली।
आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता त्रिपुरा में पार्टी विस्तार को लेकर ध्यान दे रहे हैं। यहां 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेता अभी से यहां तैयारी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में अभिषेक बनर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर हमले हुए हैं। इन हमलों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी और अन्य पर हालिया हमले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर किए गए थे और कहा था कि इस तरह की हरकतें “उन्हें निराश नहीं करेंगी“।
More Stories
अमेजन मैनेजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार, अब तक दो को पकड़ा
फुटबॉल दिल्ली ने फीफा विश्व कप के क्वालीफायर की मेजबानी के लिए पेश किया दावा
नए जामताड़ा में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 2 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक
दिल्ली पुलिस के जवानों के साहसिक कारनामें की हो रही हर तरफ प्रशंसा
पहलवानों को मिला विपक्ष का समर्थन, विरोध प्रदर्शन जारी रखने का किया ऐलान
न्याय के लिए पहलवानों ने सबसे मांगा समर्थन