

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- गुरूपर्व पर नजफगढ़ के स्वीट होम में यू ट्रस्ट फांउडेशन ने अनाथ बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस काव्यंजलि कार्यक्रम में अनाथ बच्चों ने अपनी देश भक्ति की कविताओं से न केवल समा बांध दिया बल्कि अपनी प्रतिभा का सभी को कायल बना दिया। इस अवसर पर करीब 12 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के संचालक व आयोजक अविनाश जैन ने बताया कि कुछ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ स्वीट होम के बच्चों ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर मोर म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर व अभिनेता तरूण मोर ने काव्यांजलि कार्यक्रम की शुरूआत कराई। इस मौके पर दिचाऊकलां वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुई। साथ ही पार्षद सत्यपाल मलिक, अनिल डागर, संदीप शौकीन, संदीप सहरावत, प्रवीण शर्मा व मा. मनजीत सिंह भी बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा उभारने का यह एक अच्छा मंच था। उन्होने अविनाश जैन को इसके लिए बधाई दी। इस अवसर पर विजेता बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
More Stories
जी डी गोयनका में मनाया गया वार्षिकोत्सव ‘उल्लास 2023’
डोनेशन लेने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- शिक्षा निदेशालय
संस्कृतभारती कर रही संस्कृत माध्यम से पढ़ाने हेतु दिल्ली के शिक्षकों का प्रशिक्षण- डॉ. दिनेश
दिल्ली में 20 हजार से लेकर 2.20 लाख में मिल रही नामी यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री
अब बिना दवा के कंट्रोल करें अपना शुगर बस ! करना होगा दोपहर के वक्त एक छोटा सा काम
“कृष्ण लीला में निहित जीवन दर्शन”