नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला की एएटीएस टीम ने मुठभेड़ के बाद अशोक प्रधान गैंग के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी से पूछताछ में महेन्द्र पार्क में सीएसएसई पर जानलेवा हमले का मामला सुलझाने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज है और आनन्द विहार थाने में 20 लाख की फिरौती के मामले में आरोपी पैरोल पर है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि जिला की टीम अच्छा काम कर रही है और अनेकों अवसरों पर ऐसे अपराधियों को पकड़ा है जो अपराध करने की योजना बना रहे थे या अन्य मामलों में वांछित रहे है। ऐसे ही एक मामले में द्वारका एएटीएस टीम ने अशोक प्रधान गैंग के शार्पशूटर राहुल उर्फ कुलदीप कसाना को एक मुठभेड़ के बाद अपनी जान पर खेलकर पकड़ा है। उन्होने बताया कि एएटीएस के सिपाही मनीष को सूचना मिली थी कि एक अपराधी हथियार के साथ बामड़ौली रोड़ से रात को द्वारका की तरफ स्कूटी से आयेगा। जिसपर एसीपी विजय सिंह ने एएटीएस इंचार्ज कमलेश कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया और आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये। निरिक्षक कमलेश ने पहली टीम एसआई विकास यादव के नेतृत्व में एचसी रामरे, एचसी जितेंद्र और कॉन्स्ट मनीष और सी.टी. इंदरपाल के साथ मुखबिर को शामिल किया और टीम -2 में एएसआई रणधीर सिंह, एचसी जगत सिंह, एचसी दिनेश, कांस्टेबल परविंदर, कॉन्स्ट. संदीप और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार स्वयं रहे। दोनो टीमों ने 13 अगस्त कों बामड़ौली-द्वारका रोड़ पर पोजिशन ली। रात साढ़े 9 बजे एक करीब एक शख्स सफेद रंग की स्कूटी पर आता दिखाई दिया। मुखबीर की पहचान के बाद आरोपी को एसआई विकास की टीम ने रूकने का इशारा किया और एचसी रामरे और सिपाही इंदर सिंह ने स्कूटी सवार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने दोनों पुलिस अधिकारियों पर गोली चला दी, लेकिन सौभाग्य से दोनों बाल-बाल बच गए और गोलियां उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगीं। फिर आत्मरक्षा में और अन्य स्टाफ को बचाने के लिए एसआई विकास यादव और सिपाही मनीष ने राहुल उर्फ कुलदीप कसाना पर फायरिंग की जिसमें एक गोली राहुल उर्फ कुलदीप कासन के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। एसआई विकास यादव ने सिपाही मनीष व इंदर की मदद से उस पर काबू पा लिया। टीम ने उसकी पिस्टल की जांच की तो मैगजीन में दो लोडेड राउंड मिले।
पूछताछ में अपराधी का नाम व पता राहुल उर्फ कुलदीप कसाना पुत्र सतबीर निवासी ग्राम सकलपुरा, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद, यूपी, बताया गया। तत्काल एसआई विकास यादव ने 112 पर पीसीआर को फोन किया और घायलों को इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसआई विकास के बयान के अनुसार आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 349/21 यू/एस 307/186/353 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत द्वारका सैक्टर-23 थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ में रंगदारी, अपहरण, हत्या की कोशिश व चोरी से जुड़े कई मामलों का खुलासा किया है। जिस स्कूटी पर आरोपी आया था वह भी रनहोला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। मुठभेड़ में कुल 5 राउंड गोली चली जिसमें 3 आरोपी ने व 2 गोली पुलिस ने चलाई। आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि कल वह नजफगढ़ निवासी गोपाल से मिलने जा रहा था ताकि भविष्य में रंगदारी व हत्या करने की योजना बना सके। आरोपी बंटू और जितेन्द्र उर्फ गोगी के निर्देष पर काम करता था और कई मामलों में उनके साथ शामिल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
-पुलिस ने महेन्द्र पार्क में सीएसएसई पर जानलेवा हमले का मामला सुलझाया
-आरोपी पर है पहले से कई मामले दर्ज, 20 लाख की फिरौती के मामले में है पैरोल पर
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी