नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की। युवक के पास से पुलिस को एक बटन से खुलने वाला अवैध चाकू और दो चोरी के मोबाइल फोन मिले हैं। आरोपी की पहचान दिलशेर उर्फ भूरे (20 वर्ष), निवासी झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनी, पankha रोड, उत्तम नगर के रूप में हुई है।
रात की गश्त में मिली सफलता
11 और 12 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 10 बजे पुलिस कर्मी हेड कॉन्स्टेबल मोहित, कांस्टेबल राहुल और कांस्टेबल परविंदर क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध रूप से चाकू लहराते दिखाई दिया। सतर्कता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर उसे काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से बटनदार चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
नशे की लत ने बनाया अपराधी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए मोबाइल चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने बताया कि वह क्षेत्र में घूमकर मौका मिलते ही मोबाइल छीन लेता था। पुलिस ने बरामद चाकू और मोबाइल को जब्त कर लिया है।
तीन केसों का हुआ खुलासा
आरोपी की गिरफ्तारी से अब तक तीन चोरी और लूट के मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी के खिलाफ बिंदापुर थाने में FIR संख्या 634/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उससे पहले दर्ज तीन ई-एफआईआर भी सुलझाई गई हैं।
पुलिस टीम को सराहना
इस सफल कार्रवाई को इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल (SHO, बिंदापुर) के नेतृत्व और एसीपी राजकुमार की देखरेख में अंजाम दिया गया। डीसीपी डॉ. अंकित सिंह (IPS) ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि द्वारका जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर अपराध को खत्म करना और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना है।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त