मानसी शर्मा /- मोटरसाइकिल के फैन हैं तो रॉयल एनफील्ड दिवाली से पहले दे रही है इस साल का सबसे बड़ा गिफ्ट, कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी नई हिमालयन 452 को अनवील किया था और अब समय आ गया है इस बाइक के लॉन्च होने का। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी 7 नवंबर, दिवाली से ठीक पहले इस बाइक को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एक लेटेस्ट टीज़र जारी किया है, जो 12 मिनट का है। इस टीज़र को कंपनी ने नाम दिया है The Final Test, इस वीडियो में कंपनी ने नई Himalayan 452 के लुक और डिजाइन को तो रिवील किया ही है, साथ में इस बाइक की परफॉर्मेंस भी बताई है।
क्या है खास
इस नई बाइक में कंपनी 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन देने वाली है, जो 39.57bhp की मैक्सिमम पावर और 40-45Nm के आसपास का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा। इस नई बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना है। बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले साल 2016 में Himalayan 411 को लॉन्च किया था, जिसके 7 साल बाद अब कंपनी नई Himalayan 452 लेकर आ रही है। टायर की बात करें तो इस नई बाइक में कंपनी CEAT के टायर देने वाली है। फ्रंट व्हील 21 इंच तो वहीं रियर व्हील 17 इंच का होगा। ऑफ रोडिंग के लिहाज से कंपनी नई बाइक में स्पॉक्ड रिम्स दे रही है। इस नई बाइक में डुअल पर्पज़ टायर मिलेंगे।
गूगल मैप्स का फीचर
कंपनी इस नई बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दे रही है, ये ट्रिपल नेविगेशन की नई जनरेशन के साथ आएगा, जिससे बाइक में गूगल मैप्स का फीचर मिलेगा और नेविगेट करने में आसानी होगी। कंपनी ने इस नई बाइक में Super Meteor 650 और 650 Twins में मिलने वाली LED Headlamps को भी दिया है। इसके अलावा बाइक में LED टर्न इंडिकेटर भी मिलता है। इस बार कंपनी ने नई बाइक में पहले के मुकाबले थोड़ी बड़ी विंडस्क्रीन दी है। बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है।
डुअल चैनल ABS
कंपनी नई हिमालयन 452 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने वाली है। रियर व्हील में दिए गए ABS को आसानी से स्विच किया जा सकता है। ऑफ रोड के लिए कंपनी बाइक में लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन का इस्तेमाल कर रही है। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिलता है।सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। फिल्म में इमरान हाशमी एक विलेन की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, फिल्म में हर बार की तरह सलमान दुश्मनों से भिड़ते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में टाइगर 3 के मेकर्स ने फिल्म का तीसरा प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें इमरान और सलमान एक दूसरे के आमने सामने हैं। इसके साथ ही कटरीना कैफ भी दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आ रही हैं।
सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टाइगर 3 का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि इमरान हाशमी अपने खतरनाक लुक में नजर आते हैं। इस दौरान वो ऑल ब्लैक आउटफिट पहनकर सलमान खान का सामना करते हैं और धमकी देते हैं कि मैं दुनिया के नक्शे से हिंदुस्तान का वजूद ही मिटा दूंगा। इसके बाद इस वीडियो में कटरीना कैफ से लेकर सलमान खान और इमरान हाशमी एक्शन मोड में दिखाई देते हैं।
टाइगर ने दिया विलेन को मुंह तोड़ जवाब
वहीं, टाइगर ये भी कहते हुए नजर आता है कि तुम ये भूल गए कि जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं। बता दें कि टाइगर 3 में इस बार भी सलमान खान एजेंट टाइगर और कटरीना कैफ जोया के रोल में नजर आएंगी। हालांकि इस बार उनकी पर्सनल लड़ाई होगी।
फैंस के बीच दिखा टाइगर 3 को लेकर एक्साइटमेंट
इस नए वीडियो के सामने आने पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- इस प्रोमो को देख मेरी एक्साइटमेंट टाइगर 3 के लिए चार गुना बढ़ गई है। वहीं, अन्य ने लिखा- टाइगर दोबारा शिकार करेगा। वहीं, एक और यूजर ने लिखा- टाइगर 3 के लिए तैयार हो जाइये, ब्लॉकबस्टर लोडिंग।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ था। यह फिल्म इस दिवाली यानी 12 नवंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु में सिनेमाघरों में धमाका करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में शाहरुख खान कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे।
More Stories
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मृत्यु, लाहौर के अस्पताल में तोड़ा दम
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को मिले भारत रत्न, आप ने की केंद्र सरकार से मांग
डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 85.73 पर पंहुचा रूपया
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्टः भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 5 विकेट पर 164 रन
पूरे राजकीय सम्मान के साथ 28 दिसंबर शनिवार को होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार