नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/– सोमवार को नजफगढ़ निगम जोन की नवनियुक्त चेयरमैन व ईस्सापुर की पार्षद तथा निगम शिक्षा समिति की सदस्य सुमन डागर ने जोन कार्यालय में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर निगम कर्मचारियों व उनके प्रशंसकों ने उनका निगम जोन कार्यालय में पंहुचने पर भव्य स्वागत किया। कार्यालय मे कार्यभार संभालते हुए सुश्री डागर ने शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नजफगढ़ निगम जोन को पूरी दिल्ली में एक बेहतरीन जोन बनाने का उनका प्रयास रहेगा। उन्होने इस मौके पर सभी से कोरोना महामारी के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की। इस अवसर पर पूर्व महापौर दक्षिणी निगम कमलजीत सहरावत, निगम स्थाई समिति के चेयरमैन भूपेन्द्र गुप्ता, पूर्व निगम चेयरमैन इंद्रजीत सहरावत, डीसी निगम संजय सहाय व डिप्टी चेयरमैन सुषमा गोदारा के साथ-साथ करीब 19 पार्षद व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
निगम कार्यालय में कार्यभार संभालते हुए सुश्री सुमन डागर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निगम कर्मचारियों, अधिकारियों व पार्षदों ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। हर वार्ड को कम से कम 8 से 10 बार सेनिटाईज करना, गरीबों व जरूरतमंदों को खाना खिलाना, मास्क व सैनिटाईज वितरण करना व लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने का काम निरंतर किया है। हालांकि निगम के पास बजट की कमी है लेकिन फिर भी सभी के सहयोग से लोगों को कोरोना से बचाने का काम लगातार जारी रखा गया जो अपने आप में एक सराहनीय कदम है। हालांकि हम काम करते रहे लेकिन हम अपने काम को लोगों को बीच नही पंहुचा सके जिस तरह से दिल्ली सरकार ने बिना काम किये विज्ञापनों के माध्यम से वाहावाही लूटने की कोशिश की वह काम हम नही कर पाये। लेकिन अब हम अपने काम को जनता के बीच ले जाने के हर संभव उपाय करेंगे। उन्होने मीडिया द्वारा दिये जा रहे सहयोग की भी सराहना की। इस अवसर पर स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हमें अपने काम में तालमेल लाना होगा ताकि हम निगम को लोगों के प्रति उतरदायी बना सके। उन्होने साथ ही कहा कि माना हर काम के लिए बजट जरूरी होता है लेकिन कुछ ऐसे काम भी है जो सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति के सहारे भी किये जा सकते हैं। वहीं नव नियुक्त स्थाई समिति के चेयरमैन राजदत्त गहलौत ने कहा कि पद मायने नही रखता आदमी की पहचान उसके कामों से होती है और हमारा काम जनसेवा है जो हम पूरी निष्ठा के साथ कर रहे है। वहीं पूर्व महापौर कमलजीत सहरावत ने नवनियुक्त जोन चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि उन्हे विश्वास की सुमन डागर पूरी निष्ठा के साथ इस पद की गरिमा को बनाये रखेंगी। साथ ही उन्होने कहा कि हम सब हर काम में उनका सहयोग करे तभी हम जनसेवा के प्रति जवाबदेह बन पायेंगे और अपने कामों से लोगो की समस्याओं को दूर कर पायेंगे। पूर्व निगम चेयरमैन ने भी सुमन डागर को बधाई दी और उन्हें सभी के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर निगम जोन के उपायुक्त संजय सहाय ने नवनियुक्त चेयरमैन को बधाई दी और सभी अधिकारियों से रूबरू कराते हुए कहा कि सभी अधिकारी पार्षदों के साथ मिलकर काम करेंगे और जिस तरह से कोरोना महामारी में एक-दूसरे का सहयोग बनाया है उसी तरह निगम कार्यों में भी सदा सहयोग करेंगे। उन्होने इस कार्यक्रम पधारे सभी अतिथियों, पार्षदों व अधिकारियों का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भाग लेने पर आभार प्रकट किया। नवनियुक्त चेयरमैन की प्रथम बैठक में पार्षद मीना यादव, रेखा चैहान, आरती यादव, पूनम जिंदल, संतोष शौकीन, दीपक मेहरा, सुषमा गोदारा, इंद्र कौर, रमेश मटियाला व अंतिम गहलोत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुई तुलसी जोशी ने भी चेयरमैन सुमन डागर व डिप्टी चेयरमैन सुषमा गौदारा को बधाई दी और स्थाई समिति का सदस्य होने के नाते हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य