
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय भरत सिंह को उनके 44वें जन्मदिवस पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान व पूर्व पार्षद कृष्ण पहलवान ने काफी कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से अपनी भावभीनी श्रद्धाजंति अर्पित की। श्रद्धाजंलि सभा में भाजपा नेत्री व पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने सभी को भरत सिंह के सपनों को पूरा करने का संकल्प दिलाया।

श्रद्धाजंलि सभा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व पार्षद कृष्ण पहलवान ने कहा कि नजफगढ़ के पूर्व विधायक व उनके छोटे भाई भरत सिंह ने नजफगढ़ को विकास के मामले में नंबर एक पर ला दिया था। उन्होने बगैर किसी भेदभाव व राजनीतिक द्वेष के सभी के भलाई के काम किये और नजफगढ़ में पेयजल समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए यूजीआर, खिलाड़ियों के लिए खेल के मैदान व नजफगढ़ स्टेडियम का काया कल्प करने के साथ-साथ किसानों व गरीबों की आवाज को भी विधानसभा में बुलंद किया था। आज नजफगढ़ की जनता एक बार फिर अव्यवस्था व उपेक्षा का दंश झेल रही है और अपने यूजीआर होते हुए भी लोगों को पीने का पानी दो-दो दिन तक नही मिल पा रहा है। वहीं भाजपा नेत्री नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता व मंत्री लोगों के साथ हर स्तर पर धोखा कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते सभी एकजुट होकर गरीबों व प्रवासी मजदूरों की मदद कर है लेकिन आम आदमी पार्टी इस पर भी राजनीति ही कर रही है। यहां तक लोगों को कोरोना बिमारी में सुविधाये देने की बजाये विज्ञापनों के सहारे सिर्फ सहानुभूति बटोर रही है। उन्होने अपने कार्यकर्ताओं को भरत सिंह के सपनों को साकार करने का संकल्प दिलाते हुए कहा अब समय आ गया है और हमें एकजूट होकर अवसरवादी नेताओं व मंत्रियों का बहिष्कार करना होगा और भरत सिंह के नजफगढ़ को फिर उसी विकास के रास्ते पर लाना होगा। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर, पत्रकार सुरेश त्रेहन, सुनील कुमार, अनुज मिश्रा, संजय शर्मा, संदीप राजपूत व शिव कुमार यादव ने भी पूर्व विधायक को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं भरत सिंह के प्रशंसकों व उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मिडिया पर अपने घरों व कार्यालयों में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और भरतसिंह अमर रहे के नारे लगाये। इस मौके पर नांगलोई रोड़ पर स्थित पूर्व विधायक भरत सिंह कार्यालय में लोगों के लिए छबील भी लगाई गई जिसमें सभी को मीठा पानी पिलाया गया। भाजपा नेत्री नीलम व कृष्ण पहलवान ने अपने हाथों से छबील में लोगों को पानी की सेवा दी।
More Stories
क्या सर्दी में ज्यादा संतरे खाने से होते है नुकसान?
भाड़े के मकान में देह व्यापार ,आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती
अब आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज ये है प्रोसेस
भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध होगा – PM
गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा सिर्फ करियर को आकार देने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी है
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में मनाया गया विश्व मृदा दिवस