नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वसुंधरा एंक्लेव स्थित शहीद राजगुरू कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज फॉर विमेन दिल्ली विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने ऑनलाइन इंटरनेशनल करियर डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय वर्कशॉप का 1 से 3 अक्टूबर तक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ पायल मागो ने कॉलेज की छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं विभाग प्रमुख डॉक्टर रेखा मेहरोत्रा ने कार्यक्रम के वक्ता डॉ अश्विनी (दिल्ली विवि), डॉक्टर गोपाल (उका तरसदिया यूनिवर्सिटी) एवं डॉक्टर नरेंद्र (यूनिवर्सिटी आफ नेब्रास्का यूएसए) का स्वागत किया। डॉ अश्विनी ने छात्राओं को सफलता के लिए सही रणनीति अपनाने एवं निरंतर प्रयत्नशील रहने को कहा। वहीं डॉ गोपाल ने छात्राओं को प्रीमियर संस्थानों की जानकारी देते हुए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी एवं सही करियर चुनने पर जोर दिया। डॉ नरेंद्र ने भारतीय विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विभिन्न स्कॉलरशिप एवं आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न पैनलिस्ट डॉक्टर अर्ध्य भट्टाचार्य (आईआईटी), श्री गौरव शर्मा (आईआईएसआर), श्री राहुल जैन (आईआईटी), श्री योगेंद्र (एम्स), श्री ज्योति (जेएनयू), श्री संचिता (पीजीआई), सुश्री ज्योति गुप्ता (जेएनयू) व सुश्री पारुल (आई क्यू वी आई ए) ने कैरियर संबंधित सवालों का कुशलतापूर्वक जवाब दिया। कार्यक्रम के अंत में संचालन मंडली ने मंडली के सदस्य डॉ यामिनी, डॉ अश्विनी, डॉ नितिन, डॉक्टर रिचा, डॉक्टर कोहिनूर, मुस्कान, अरुणिमा, सुरभी, आयुषी एवं मानसी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
‘स्त्री 2’ के मेकर्स का ऐलान: ‘स्त्री 2’ की एक टिकट खरीदने पर मिलेगा गजब का ऑफर
बहराइच में नहीं थम रहा ‘लंगड़ा भेड़िया सरदार’ का आतंक: सोते समय महिला पर किया अटैक, हालत गंभीर
सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल
माकपा नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
“मदरसों में औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं…”, एनसीपीसीआर का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
संजौली विवाद के बीच मौलवी का पत्र आया सामने, मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की पेशकश