मानसी शर्मा /- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए 1400 से ज्यादा भर्ती निकाली है। SBI SCO भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
इसके लिए योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 4 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सारे पदों की रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।
किस पद पर किचनी वैकेंसी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1497 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी के 187 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन के 412 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन के 80 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट के 27 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी के 7 पद और असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 784 पद पद शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई, बीटेक, एमटेक, एमएससी डिग्री होनी जरूरी है।
वर्क एक्सपीरियंस: अलग-अलग पोस्ट के आधार पर उम्मीदवारों के पास वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
आयु सीमा: 30 जून 2024 तक उम्मीदवारों की आयु कम से कम उम्र 21-25 वर्ष और अधिकतम 30-35 वर्ष होनी चाहिए।
हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके साथ पोस्टवाइज अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन कैसे करें?
SBI SCO भर्ती 2024 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
योग्य उम्मीदवार SBI SCO भर्ती के लिए 4 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
किसे मिलेगी कितनी सैलरी?
डिप्टी मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों का बेसिक पे 64820-2340/1-67160-26680/ 10-93960 रुपये है। वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद पर बेसिक पे 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 रुपये होगा। इसके अलावा DA, HRA, CCA, PF आदि का भी लाभ मिलेगा।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी