मानसी शर्मा /- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए 1400 से ज्यादा भर्ती निकाली है। SBI SCO भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
इसके लिए योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 4 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सारे पदों की रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।
किस पद पर किचनी वैकेंसी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1497 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी के 187 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन के 412 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन के 80 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट के 27 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी के 7 पद और असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 784 पद पद शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई, बीटेक, एमटेक, एमएससी डिग्री होनी जरूरी है।
वर्क एक्सपीरियंस: अलग-अलग पोस्ट के आधार पर उम्मीदवारों के पास वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
आयु सीमा: 30 जून 2024 तक उम्मीदवारों की आयु कम से कम उम्र 21-25 वर्ष और अधिकतम 30-35 वर्ष होनी चाहिए।
हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके साथ पोस्टवाइज अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन कैसे करें?
SBI SCO भर्ती 2024 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
योग्य उम्मीदवार SBI SCO भर्ती के लिए 4 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
किसे मिलेगी कितनी सैलरी?
डिप्टी मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों का बेसिक पे 64820-2340/1-67160-26680/ 10-93960 रुपये है। वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद पर बेसिक पे 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 रुपये होगा। इसके अलावा DA, HRA, CCA, PF आदि का भी लाभ मिलेगा।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी