नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जयपुर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजस्थान के बागी नेता सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान के साथ हुई मीटिंग के अब सार्थक नतीजे सामने आने लगे है। जिसके चलते न केवल राजस्थान का सियासी संकट टल गया है बल्कि सचिन पायलट की सम्मानजनक घर वापसी का रास्ता लगभग तैयार हो चुका है।
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी पर कहा कि, ‘जो ऐपिसोड हुआ है एक प्रकार से भूलो और माफ करो की स्थिति में रहें, सब मिलकर चलें क्योंकि प्रदेशवासियों ने विश्वास करके हमारी सरकार बनाई थी। हमारी सबकी जिम्मेदारी उस विश्वास को बनाए रखने और प्रदेश की सेवा करने की बनती है।’ उन्होंने ने आगे कहा कि हम सब आपस में मिलकर काम करेंगे, जो हमारे साथी चले गए थे वो भी वापस आ गए हैं। मुझे उम्मीद है कि सब गिले-शिकवे दूर करके सब मिलकर प्रदेश की सेवा करने का संकल्प पूरा करेंगे। मैंने उन्हें समझाया है कि कभी-कभी हमें सहनशील होने की आवश्यकता होती है यदि हमें राष्ट्र, राज्य, लोगों की सेवा करनी है और लोकतंत्र को बचाना है।
वहीं अपने बगावती व्यवहार से राज्य की राजनीति में घमासान मचाने के बीच लगभग एक महीने बाद जयपुर लौटे पायलट ने उम्मीद जताई कि पार्टी आलाकमान द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति जल्द ही अपना काम शुरू करेगी। आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को बैठक की। राहुल गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात के बाद पायलट फिर से कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है। सोमवार देर शाम दिल्ली के 15 जीआरजी रूप के कांग्रेस वॉर रूम में प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल पहुंचे। इस दौरान सचिन पायलट और उनके समर्थकों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद आज सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि सभी चीजों का आधार सैद्धांतिक है। मैंने हमेशा यही सोचा कि पार्टी हित में इस मुद्दे को उठाना जरूरी है। इसके बाद देर रात किए गए एक ट्वीट में सचिन पायलट ने लिखा, मैं सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी और कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी समस्याओं को सुना है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल