
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बहादुरगढ़ अब खेल आयोजनों का स्थल बनने लगा है जिसके तहत अब बाहर की कंपनियां अपने आयोजनों के लिए बहादुरगढ़ को चुन रही हैं। इसी कड़ी में महिला दिवस 7 मार्च को एजियस फिडरल लाईफ इनंशोरंस न्यु दिल्ली द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल मैराथन का रविवार को बहादुरगढ़ में प्रमोशनल रन हुआ। जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर इस रन का प्रमोशन किया।
प्रमोशनल रन के दौरान बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के खिलाड़ी व कोच दीपक छिल्लर ने बताया कि 7 मार्च को एजियस फिडरल लाईफ इनंशोरंस न्यु दिल्ली मैराथन के अंतर्गत होने वाली इंटरनेशनेल मैराथन के लिए रविवार को बहादुरगढ़ शहर में प्रमोशनल रन हुई। इसमें फ्लैग-ऑफ एन ई बी स्पोर्ट टीम के प्रित सिहं ने कराया जिसमे बी आर जी और बहादुरगढ़ शहर के लोगो ने बढ चढ कर भाग लिया। साथ ही झारोदा, नजफगढ, लाडपुर जोणती से आए रनर ने भाग लिया। इस में 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर रन कराई गई और सभी रनर्स को टी सर्ट दी गयी और मैराथन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन के बारे मे जानकारी दी गई। अब कि बार इसमे वच्र्यूल और दिल्ली नेहरू स्टडियम मे भाग ले सकते हैं। दिल्ली मैराथन के एम्बेस्डर सचिन तेंदुलकर है। इस अवसर पर इंडिया के जाने माने अल्ट्रा रनर्स ललू लाल मीणा जी की कैंसर से हुई मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिये एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा