नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार की नजर है। हम प्याज की कीमतें बेकाबू नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो प्याज का आयात भी करेंगे। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्याज की मांग-आपूर्ति और कीमतों में किसी भी तरह का असंतुलन पैदा होगा तो सरकार संज्ञान लेगी। आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न की कीमतें व आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपेक्षित कार्रवाई होती रहती है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्याज की मांग-आपूर्ति और कीमतों में किसी भी तरह का असंतुलन पैदा होगा तो सरकार संज्ञान लेगी। आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न की कीमतें व आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपेक्षित कार्रवाई होती रहती है। इस संबंध में हर 15 दिन में एक बैठक होती है। इसमें निर्णय लिया जाता है कि यदि किसी वस्तु की कमी है तो उसका आयात करना है। कीमत को नियंत्रित रखने में सरकार कामयाब होगी।
क्या कोरोना के कारण कमजोर हुई अर्थव्यवस्था और परिस्थितियों का असर चुनाव परिणामों में भाजपा के विरोध में हो सकता है? इसके जबाव में तोमर ने कहा कि यह सच है कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है, लेकिन अब हर सेक्टर में कामकाज अच्छी स्थिति में आ गया है। प्रवासी मजदूर भी लौट कर आ चुके हैं। हिंदुस्तान बड़े-बड़े संकटों से निकला है, कोविड के संकट से भी निकल जाएगा।
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी