
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार की नजर है। हम प्याज की कीमतें बेकाबू नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो प्याज का आयात भी करेंगे। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्याज की मांग-आपूर्ति और कीमतों में किसी भी तरह का असंतुलन पैदा होगा तो सरकार संज्ञान लेगी। आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न की कीमतें व आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपेक्षित कार्रवाई होती रहती है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्याज की मांग-आपूर्ति और कीमतों में किसी भी तरह का असंतुलन पैदा होगा तो सरकार संज्ञान लेगी। आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न की कीमतें व आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपेक्षित कार्रवाई होती रहती है। इस संबंध में हर 15 दिन में एक बैठक होती है। इसमें निर्णय लिया जाता है कि यदि किसी वस्तु की कमी है तो उसका आयात करना है। कीमत को नियंत्रित रखने में सरकार कामयाब होगी।
क्या कोरोना के कारण कमजोर हुई अर्थव्यवस्था और परिस्थितियों का असर चुनाव परिणामों में भाजपा के विरोध में हो सकता है? इसके जबाव में तोमर ने कहा कि यह सच है कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है, लेकिन अब हर सेक्टर में कामकाज अच्छी स्थिति में आ गया है। प्रवासी मजदूर भी लौट कर आ चुके हैं। हिंदुस्तान बड़े-बड़े संकटों से निकला है, कोविड के संकट से भी निकल जाएगा।
More Stories
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख
एजीएस अपराध शाखा ने पकड़ा एक अंतर राज्यीय कुख्यात चोर