
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/वेस्ट दिल्ली/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वेस्ट दिल्ली नारकोटिक स्क्वायड की टीम ने एक नाइजीरियन ड्रग पेडलर को पकड़ा है। जो अवैध रूप से ड्रग्स की तस्करी करता था। आरोपी के पास से टीम ने 115 ग्राम हाई क्वालिटी की कोकीन बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके गिरोह के दूसरे सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला उसके पास भारत में रहने का वैध वीजा भी नहीं था। वह अवैध रूप से यहां रह रहा था। पुलिस इस गिरफ्तारी को ड्रग तस्करी के धंधे में बड़ी उपलब्धि मान रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम लुईस सरकोडी है और नाइजीरिया के अनामबड़ा का रहने वाला है तथा अब दिल्ली में रहकर ड्रग तस्करी का धंधा कर रहा है। आरोपी फिलहाल उत्तम नगर के विपिन गार्डन में रहता था और यहीं से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ड्रग तस्करी करता था।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई